Typhoon Bualoi Landfall: प्रशांत महासागर में उठाए एक और चक्रवाती तूफान टाइफून बुआलोई वियतनाम में तबाही मचा चुका है, जबकि फिलीपींस में इसे टाइफून ओपोंग कहा गया है और वहां यह तबाही मचा चुका है. तूफान के असर से वियतनाम और फिलीपींस में करीब 27 लोगों की मौत हुई है और 50000 के करीब लोग बेघर हुए हैं. करीब 133 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चल रही हैं और भारी बारिश का दौर जारी है.
Typhoon Bualoi slammed into the coastal areas of north-central Vietnamese province of Ha Tinh, bringing destructive winds and torrential rains in the early hours of September 29.https://t.co/m4Tq4fROJR pic.twitter.com/uebsGAve9Y
---विज्ञापन---— CCTV+ (@CCTV_Plus) September 29, 2025
रागासा के बाद दूसरा बड़ा चक्रवाती तूफान
बता दें कि प्रशांत महसागर में सीजन का 20वां चक्रवाती तूफान और 9वां टाइफून एक्टिव हुआ है, जो वियतनाम-फिलीपींस से टकराकर चीन के सागर में पहुंचकर कमजोर पड़ जाएगा. यह चक्रवाती तूफान सुपर टाइफून रागासा के बाद एशिया महाद्वीप में उठा दूसरा बड़ा चक्रवाती तूफान है, जो जलवायु परिवर्तन के कारण खतरनाक बना. 22 सितंबर 2025 को पश्चिमी विक्षोभी एक्टिव होने से यह तूफान उठा था, जिसे 23 सितंबर को फिलीपींस की वेदर एजेंसी PAGASA ने ओपोंग और जापान की वेदर एजेंसी ने बुआलोई नाम दिया. वहीं जॉइंट टाइफून वार्निंग सेंटर (JTWC) ने चक्रवाती तूफान बुआलोईको 26W कोड दिया.
The effects of Typhoon Bualoi (known as Opong in the Philippines) are already being felt in Ha Tinh, where strong winds and heavy rain are battering the area.
📹 Nguyen Cong pic.twitter.com/PpguIfokug---विज्ञापन---— Volcaholic 🌋 (@volcaholic1) September 28, 2025
25 सितंबर को बना कैटेगरी-1 का टाइफून
बता दें कि 22 सितंबर को उठा चक्रवाती तूफान 24 सितंबर को उष्णकटिबंधीय तूफान (Tropical Storm) बना और फिर गंभीर उष्णकटिबंधीय तूफान (Severe Tropical Storm) बनकर आगे बढ़ा। 25 सितंबर को जॉइंट टाइफून वार्निंग सेंटर (JTWC) ने तूफान को कैटेगरी-1 का टाइफून घोषित कर दिया, क्योंकि इसके तहत चलने वाली हवाओं की स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा (65 नॉट्स) थी और 30 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा रहा था. फिलीपींस और वियतनाम के समुद्र तट पर टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ने लगा है और आगे ट्रॉपिकल डिप्रेशन बन जाएगा.
Tornadic signature associated with Typhoon #Bualoi which brings heavy rain and strong winds in #Vietnam. At least six people lost their lives after a devastating #tornado struck Ninh Bình, #Vietnam pic.twitter.com/T6BjfOs91a
— usd (@usd0705) September 29, 2025
फिलीपींस में तूफान ने ऐसे मचाई तबाही
बता दें कि टाइफून बुआलोई सबसे पहले फिलीपींस के समुद्र तट टकराया. बिकोल और पूर्वी क्षेत्र में तबाही मचाई. मिमारोपा, रोम्ब्लोन प्रांत के सैन फर्नांडो और अल्कांतारा क्षेत्र, ओरिएंटल माइंडोरो के मानसालय क्षेत्र में भी तूफान के असर से भारी बारिश हुई. फिलीपींस में तूफान और बारिश के कारण कम से कम 25 मौतें हुईं. समुद्र में डूबने और पेड़ों के नीचे दबने से लोगों ने जान गंवाई. हालातों केा देखते हुए करीब 23000 परिवारों को शिफ्ट किया गया. कई शहरों और कस्बों में जलभराव हुआ. खंभे उखड़कर गिर गए तो बिजली ठप हो गई, वहीं निचले इलाकों में बाढ़ आने से किसानों का काफी नुकसान हुआ.
⚠Typhoon #Bualoi in #Vietnam: 10 people killed, 17 missing.
— News.Az (@news_az) September 29, 2025
A powerful typhoon has struck north-central Vietnam, causing destruction, power outages, and casualties. Authorities have warned of an increased risk of flooding and landslides. pic.twitter.com/zawPIUOnPE
वियतनाम में तूफान ने ऐसे मचाई तबाही
फिलीपींस के समुद्र तट से टकराने के बाद चक्रवाती तूफान बुआलोई माइंडोरो जलडमरूमध्य से निकलकर समुद्र में आया और वियतनाम की ओर बढ़ा. 29 सितंबर की सुबह तूफान 133 किलोमीटर प्रति घंटा स्पीड वाली तूफान हवाओं के साथ वियतनाम के केंद्रीय और उत्तरी प्रांतों (नघे अन, हा तिन्ह, थान्ह होआ, क्वांग त्रि, ह्यू) से टकराया, जहां समुद्र में एक मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठीं. भारी बारिश होने से निचले इलाकों में बाढ़ आई, जिसकी चपेट में आए हजारों लोगों को शिफ्ट किया गया. एयरपोर्ट और स्कूल बंद किए गए. अस्थायी पुल बह गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई.










