Tyhpoon Halong Landfall Update: प्रशांत महासागर में एक्टिव हुआ चक्रवाती तूफान हैलोंग जापान के इजू द्वीप समूह पर तबाही मचाने के बाद आगे बढ़ रहा है. तूफान इस समय जापान से पूर्व दिशा में प्रशांत महासागर की ओर बढ़ रहा है, वहीं प्रशांत महासागर तक पहुंचते-पहुंचते यह तूफान ‘एटमॉस्फेरिक टेलेकनेक्शन’ नामक मौसमी परिस्थिति को ट्रिगर करेगा, जिससे नॉर्थ अमेरिका में जेट स्ट्रीम मजबूत होगी. कैलिफोर्निया की ओर नमी का प्रवाह बढ़ेगा, जिसके परिणामस्वरूप कैलिफोर्निया में मल्टी-डे स्टॉर्म एक्टिव होगा.
Big surf from typhoon Halong kicking up along the coast of Chiba in Shirahama 🇯🇵 pic.twitter.com/wexEgkS9lm
---विज्ञापन---— James Reynolds (@EarthUncutTV) October 9, 2025
अगले 2 दिन में ट्रिगर होगी जेट स्ट्रीम
जापान के मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 14 अक्टूबर के बीच ठंडी आर्कटिक हवा नीचे की ओर खिसकेंगी, जिससे अमेरिका का वॉशिंगटन शहर, ओरेगन और कैलिफोर्निया सबसे ज्यादा प्रभावित होगा. इन इलाकों में जहां कई दिन तूफानी हवाएं चलेंगी, वहीं समुद्री तटीय इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट रहेगा. इसके अलावा सिएरा नेवादा पर्वतों पर भारी बर्फबारी होने का भी अनुमान है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस तूफान के बाद अमेरिका में इस बार पिछले साल से ज्यादा ठंड और शीत लहर झेलनी पड़ सकती है.
1st Clip:
Heavy rainfall occurred as Typhoon Halong made landfall in Hachijojima Town, Tokyo, Japan 🇯🇵
2nd & 3rd Clip:
Floods caused by Storm Matmo in Thái Nguyên Province, Vietnam 🇻🇳
At least 4 people have been killed, 2 are missing & about 200,000 homes have been submerged. pic.twitter.com/qHZjpCOA1J---विज्ञापन---— 𝐏𝐇𝐎𝐄𝐍𝐈𝐗🐦🔥𝐃𝐑𝐀𝐆𝐎𝐍 (@XPHOENIXDRAGON) October 9, 2025
कब एक्टिव हुआ था टाइफून हैलोंग?
बता दें कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) के मुताबिक, 5 अक्टूबर 2025 को चक्रवाती तूफान हौलोंग फिलीपींस के पूर्व में 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक्टिव हुआ था. यहां से तूफान जापान की ओर बढ़ा और 80 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से जापान के ओगासावारा में दक्षिण दिशा में समुद्र तट से टकराया. 7 अक्टूबर को तूफान की हवाओं ने 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रहफ्तार से हचिजो और आउगाशिमा द्वीप पर तबाही मचाई. तूफानी हवाएं चलने से कई घर ध्वस्त हो गए.
🌪️ Typhoon Halong slammed into Japan’s Izu Islands on Thursday, unleashing powerful winds and torrential rain, according to surveillance footage.
— SG News (@SGNews123) October 9, 2025
The Japan Meteorological Agency had warned residents to evacuate ahead of the storm, cautioning of winds strong enough to destroy… pic.twitter.com/a8dgBA1m6Y
प्रशांत महासागर की ओर बढ़ा तूफान
वहीं 8 अक्टूबर को तूफान हैलोंग अपने चरम पर पहुंच और 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से टोकयो की ओर बढ़ा. अब तूफान कमजोर होकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से योकोसुका के रास्ते प्रशांत महसागर की ओर जा रहा है. समुद्र की सतह का तापमान गिरने, शुष्क हवाएं चलने और पश्चिमी हवाओं के कारण तूफान तेज से कमजोर हुआ, लेकिन कमजोर होने से पहले तूफान ने जापमा के इजू द्वीप समूह पर तबाही मचाई. तूफान के असर से हाचिजो द्वीप पर 3 घंटे में 207 मिलीमीटर बारिश हुई, जो नया रिकॉर्ड है।
Typhoon Halong (Typhoon No. 22) footage out of Japan, just off the coast of Tokyo, is wild. And it's so powerful, it'll be impacting the U.S.
— Andrew Powell (@AndrewPow3ll) October 9, 2025
Cyclone bomb will hit Alaska, leading to a strong storm for the West Coast. I've got a piece coming shortly breaking everything down. pic.twitter.com/dHrRlDIWGo
तूफान से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
तूफान के असर से इजू द्वीप समूहों के समुद्र तटीय इलाकों में बाढ़ आई और भूस्खलन की घटनाएं हुई. स्कूल-कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक बंद करनी पड़ी और उड़ानें रद़्द की गईं. टोक्यो और साउथ जापान में जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. जापान की सरकार ने इमरजेंसी अलर्ट जारी करके कोस्ट गार्ड को सतर्क रहने को कहा. जापान कोस्ट गार्ड ने नौका सेवाएं रद्द करके जहाजों को तूफान के रास्ते से हटने को कहा. वहीं तूफानी हवाओं ने पेड़ों को उखाड़ फेंका, जिससे सड़कें डैमेज हुईं. बिजली के खंभे टूटने से इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ठप हुई.










