Cyclone Freddy: दक्षिण अफ्रीका के मलावी में चक्रवात फ्रेडी से मलावी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 326 तक पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका की आपदा प्रबंधन एजेंसी ने गुरुवार इसकी पुष्टि की है। न्यूज एजेंसी AFP ने मलावी के राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा के हवाले से कहा कि आपदा (Cyclone Freddy) से मरने वालों की संख्या 225 से बढ़कर 326 हो गई है, विस्थापित लोगों की संख्या दोगुनी से अधिक बढ़कर 1 लाख 83 हजार 159 हो गई है।
लाज़रस चकवेरा ने विश्व के देशों से सहायता की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस सप्ताह मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और कीचड़ होने के बावजूद स्थानीय आपदा एजेंसी और लोग प्रभावितों को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं जो नाकाफी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि लगातार पांच दिनों से हो रही बारिश के रूकने के बाद जब बचावकर्मियों की टीम प्रभावित इलाके में निकली तो घरों के मलबे में लाशें दबी मिलीं।
और पढ़िए – Earthquake: न्यूजीलैंड के केरमाडेक द्वीप में 7.1 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
फरवरी के अंत में मेडागास्कर और मोजाम्बिक में फ्रेडी ने मचाई थी तबाही
जानकारी के मुताबिक, फ्रेडी चक्रवात ने पहली बार फरवरी के अंत में दक्षिणी अफ्रीका के मेडागास्कर और मोज़ाम्बिक में जमकर तबाही मचाई थी, उस दौरान मलावी में मामूली नुकसान हुआ था। मेडागास्कर और मोजाम्बिक में तबाही मचाने के बाद फ्रेडी चक्रवात हिंद महासागर की ओर लौट गया था।
और पढ़िए – Corona Update: भारत में बढ़ने लगा कोरोना का खौफ, 24 घंटे में आए 800 के करीब केस, 5 की मौत
बुधवार को आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, मोजाम्बिक में तूफान से कम से कम 63 लोगों की मौत हुई है और 49,000 लोग विस्थापित हुए हैं। राष्ट्रपति फ़िलिप न्यासी ने भी नष्ट हुए बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण के लिए सहायता की अपील की है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बाढ़ और हानिकारक हवाओं का खतरा बहुत अधिक बना हुआ है।
पीएम मोदी ने जताया शोक, बोले- हम प्रभावितों के साथ खड़े हैं
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान फ्रेडी से मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में हुई तबाही को लेकर शोक व्यक्त किया था। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत कठिन समय में प्रभावित देशों के लोगों के साथ खड़ा है।