---विज्ञापन---

दुनिया

खतरनाक चक्रवाती तूफान तबाही मचाने को तैयार, जानें Cyclone Alfred से बचने को ऑस्ट्रेलिया कितना तैयार?

Pacific Ocean Cyclone Alfred: चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड ऑस्ट्रेलिया में तबाही मचाने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने भी तूफान से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। आइए जानते हैं कि चक्रवाती तूफान कितना खतरनाक है और कैसे-कितना नुकसान पहुंचा सकता है?

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 6, 2025 11:58
Pacific Ocean Cyclone Alfred
चक्रवाती तूफान अल्फ्रेंड प्रशांत महासागर में उठा है।

Pacific Ocean Cyclone Alfred Update: ऑस्ट्रेलिया पर प्रशांत महासागर में उठे चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है। यह तूफान देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ब्रिसबेन के निकट पूर्वी तट पर शुक्रवार तक टकरा सकता है। देश के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने समुद्र तटीय शहरों के निवासियों को चक्रवात अल्फ्रेड के गंभीर खतरे से बचने के लिए तैयार रहने को कहा है।

क्योंकि पिछले 51 साल में पहली बार दक्षिण-पूर्व क्वींसलैंड और उत्तरी न्यू साउथ वेल्स की तरफ सबसे बड़ा तूफान आ रहा है, जो करीब 1000 किलोमीटर एरिया में तबाही मचा सकता है। महासागर में उठने वाले किसी तूफान को चक्रवात तब कहा जाता है, जब उसकी मैक्सिमम स्पीउ 74 मील प्रति घंटा या उससे अधिक हो जाती है। अल्फ्रेड की स्पीड 96 मील प्रति घंटा है, इसलिए जो ब्रिस्बेन के लिए यह चक्रवाती तूफान बड़ा खतरा बन सकता है।

---विज्ञापन---

 

चक्रवाती तूफान कैसे बढ़ाएगा परेशानियां?

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर ब्रिसबेन के तट से शुक्रवार तक पहुंच सकता है। यह क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स के बीच से होकर गुजरेगा और इस रास्ते से गुजरने वाला तूफान साल 1974 में भी आया था। ब्रिसबेन से 250 मील पूर्व में प्रशांत महासागर के ऊपर चक्रवात अल्फ्रेड एक्टिव हुआ था, जो गत बुधवार को पश्चिम की ओर बढ़ रहा था।

इस दौरान 59 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही थीं और 81 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाले झोंके थे। आज 6 मार्च दिन गुरुवार देर रात या कल 7 मार्च दिन शुक्रवार की सुबह तूफान क्वींसलैंड राज्य की राजधानी ब्रिसबेन और दक्षिण में गोल्ड कोस्ट के बीच तट को पार कर सकता है। मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी है कि आज गुरुवार दोपहर से इन दोनों इलाकों में 96 मील प्रति घंटे की रफ्तार से विनाशकारी हवाएं चल सकती हैं। मूसलाधार बारिश हो सकती है, जिससे बाढ़ आएगी। समुद्र में ऊंची-ऊंची प्रचंड लहरें उठेंगी।

 

बाढ़ आने और बिजली जाने का खतरा

ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि तूफान के असर से 80 सेंटीमीटर (31.5 इंच) बारिश होने की संभावना है, जो जानलेवा बाढ़ का कारण बन सकती है। चक्रवात अल्फ्रेड को लेकर मौसम विभाग की चेतावनियां क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स राज्यों के तट पर 500 किमी (311 मील) से अधिक एरिया में लागू होंगी। मौसम विज्ञान ब्यूरो ने चेतावनी दी है कि क्वींसलैंड के डबल आइलैंड पॉइंट से लेकर न्यू साउथ वेल्स के बैलिना तक लगभग 450-500 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र को तूफान कवर करेगा।

अल्फ्रेड शुक्रवार की सुबह तट पर पहुंचेगा, लेकिन मारूचीडोर और कूलंगट्टा के बीच के क्षेत्र में तूफान का सबसे अधिक असर होने की उम्मीद है। यह तूफान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से विनाशकारी हवाएं लेकर आ रहा है , जिसकी गति संभवतः तट पर पहुंचने तक 155 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। भारी बारिश होने और तूफानी लहरों के उठने की आशंका है, जिससे अचानक बाढ़ आने और बिजली गुल होने का खतरा बढ़ गया है।

 

स्कूल-एयरपोर्ट, पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने मीडिया के बताया कि चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। क्वींसलैंड सरकार को 250000 रेत की बोरियां उपलब्ध करा दी हैं। सेना द्वारा पहले ही 80000 रेत की बोरियां इलाकों में एडजस्ट कर दी गई हैं। संभावित बाढ़ग्रस्त इलाकों को खाली कराया जा रहा है। स्कूल 2 दिन पहले ही बंद कर दिए गए थे। अस्पतालों में इमरजेंसी होने पर ही सर्जरी की जाएगी।

इसके अलावा बाकी मरीजों को घर भेज दिया गया है, ताकि आपात स्थिति में अस्पतालों की मदद ली जा सके। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई WPGA चैम्पियनशिप और क्वींसलैंड में 2 ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग मैच रद्द कर दिए गए हैं। ब्रिसबेन और सिडनी हवाई अड्डों पर 200 से अधिक उड़ानें रद्द हो गई है। क्वांटास, सिंगापुर एयरलाइंस, एमिरेट्स, अमेरिकन, एयर कनाडा और अन्य की फ्लाइटें कैंसिल हुई हैं। हवाई अड्डे और फ्लाइटें बंद होने से क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में हजारों यात्री फंस गए हैं।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 06, 2025 11:54 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें