‘क्या आप इस जवान आदमी को जानते हैं?’ प्रेसिडेंट बाइडेन ने ये सवाल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से सवाल किया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल प्रेसिडेंट बाइडेन और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एशिया शिखर सम्मेलन में मीटिंग हुई। इसके बाद चीन के फॉरेन मिनिस्टर स्पोक्सपर्सन हुआ चुनिंग ने एक फोटो ‘X’ पर शेयर की। जिसमें प्रेसिडेंट बाइडेन, राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कुछ पूछते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में हुआ चुनिंग ने उस सवाल के बारे में जानकारी दी।
Pointing to a photo in his phone with the Golden Gate Bridge in the background, President Biden asked President Xi, “Do you know this young man?” “Oh yes,” said President Xi, “this was 38 years ago.”🌞 pic.twitter.com/r65Em6Z7oS
---विज्ञापन---— Hua Chunying 华春莹 (@SpokespersonCHN) November 16, 2023
मामला है ये
हुआ चुनिंग ने बताया कि, ‘दरअसल प्रेसिडेंट बाइडेन ने फोटो में दिख रहे गोल्डन गेट की तरफ इशारा करके राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पूछ रहे हैं कि क्या आप इस यंग मैन को जानते हैं। इसके जबाव में राष्ट्रपति शी जिनपिंग कहते हैं कि, ‘जी हां, ये 38 साल पुरानी तस्वीर है।’
यह भी पढ़ें- Dubai Rain: दुनिया के सबसे फेमस रेगिस्तान में आ गई बाढ़! विश्वास नहीं होगा दुबई का वीडियो देखकर
एशिया शिखर सम्मेलन दोनों देशों के लिए है अहम
ये ट्विट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फोटो जमकर वायरल हो रहा है। सभी को प्रेसिडेंट बाइडेन का ये पूछा गया सवाल पसंद आ रहा है। आपको बताते चलें कि एशिया शिखर सम्मेलन की ये मीटिंग दोनों ही देशों के लिए अहम मानी जा रही है। साथ में रिपोर्ट्स हैं कि इस मीटिंग में हाई लेवल कम्युनिकेशन पर दोनों ही राजी हुए हैं। व्हाइट हाउस की तरफ से भी बताया गया है कि अमेरिका और चीन ने AI तकनीक के भविष्य को सेफ रखने के हर संभव प्रयास पर जोर दिया है।