China removed defence minister Li Shangfu from his position: चीन ने लंबे समय से लापता चल रहे अपने रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू को उनके पद से हटा दिया है। शांगफू को रक्षामंत्री के साथ राज्य पार्षद के पद से भी बर्खास्त किया गया है। मार्च में कैबिनेट में फेरबदल के बाद ली शांगफू को रक्षामंत्री बनाया गया था। उन्हें 29 अगस्त के बाद से सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया। ली शांगफू को हटाने का कारण भी नहीं बताया गया। नेशनल पीपुल्स कांग्रेस की स्थायी समिति ने पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को भी राज्य पार्षद के पद से हटाने के लिए मतदान किया। किन गैंग को भी जुलाई में बिना किसी स्पष्टीकरण के पद से हटा दिया गया था।
समिति ने दो और मंत्रियों पर एक्शन लिया है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री वांग झीगांग और वित्त मंत्री लियू कुन को भी उनके पदों से हटा दिया गया। जिनकी जगह वर्तमान विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के पार्टी सचिव यिन हेजुन और वित्त मंत्रालय के पार्टी सचिव लैन फोआन को नियुक्त किया गया।
China has removed Li Shangfu from his position as defence minister and state councillor. The Standing Committee of the National People's Congress, the country's top lawmakers, also voted to remove former foreign minister Qin Gang from his position as state councillor, reports…
— ANI (@ANI) October 24, 2023
---विज्ञापन---
ली शांगफू पर अमेरिका ने लगाया था बैन
ली शांगफू के खिलाफ सैन्य उपकरणों की खरीद को लेकर जांच चल रही है। ली पर अमेरिका ने भी प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसा रूस से हथियार खरीद की देखरेख को लेकर अमेरिका ने किया था। इसके बाद से वे अमेरिका में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। अमेरिका के इस निर्णय के बाद चीन ने अमेरिकी सेना से संपर्क भी तोड़ दिया था। इसके अलावा ताइवान को हथियार देने को लेकर भी चीन अमेरिका से नाराज है।
अफेयर की खबरों को लेकर बर्खास्त हुए थे विदेश मंत्री
इससे पहले चीनी सरकार ने पूर्व विदेश मंत्री किन गैंग को बर्खास्त किया था। उनकी जगह पूर्व विदेश मंत्री वांग यी को दोबारा कमान दी गई थी। तब किन गैंग एक महीने से लापता चल रहे थे। उनकी बर्खास्तगी के पीछे अफेयर माना जा रहा है। किन गैंग एक टीवी एंकर फू जियाओटिन के साथ देखे गए थे। फू जियाओटिन एक लोकप्रिय एंकर हैं।
यह भी पढ़ें: Watch Video: जब लाइव हियरिंग में भिड़ गए गुजरात हाईकोर्ट के दो जज, एक ने कहा-तो बड़बड़ाओ मत