---विज्ञापन---

China को बड़ा झटका! 5वीं पीढ़ी के नए लड़ाकू विमान J35 पर क्यों उठ रहे सवाल? जानें फाइटर जेट की खासियतें

China New Fighter Jet Controversy: चीन का नया 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट शेनयांग विवादों में है। उस पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि इसके फीचर्स काफी जबरदस्त हैं। इसके कॉपी बताया जा रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Edited By : Khushbu Goyal | Updated: Nov 13, 2024 12:58
Share :
China 5th Generation Fighter Shenyang Jet J35
China Fighter Jet Shenyang J35

China 5th Generation Fighter Jet Features: चीन ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ा ली है। वहीं चीन ने अमेरिका की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, चीन ने अपने एयर शो में 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान दुनिया के सामने पेश किया है। चीन ने इस फाइटर जेट को 12 नवंबर से शुरू हुए चीन इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी में डिस्पेल किया।

इस फाइटर जेट का नाम शेनयांग जे-35 है। यह 5वीं पीढ़ी का दूसरा फाइटर जेट है, जिसे चीन की सेना का हिस्सा बनाया गया है। इसे बीजिंग में ही बनाया गया, लेकिन इस पर पूरी दुनिया की नजर है, क्योंकि इस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर नकल करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?

---विज्ञापन---

 

फाइटर जेट पर इसलिए उठ रहे सवाल

चीन का नया फाइटर जेट अपने लुक को लेकर यह सुर्खियों में है, क्योंकि इस फाइटर जेट को अमेरिका के F-35 फाइटर जेट की कॉपी बताया जा रहा है। शेनयांग जे-35 का डिजाइन अमेरिका के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट लॉकहीड मार्टिन F-35 से काफी मिलता है। दोनों के अंतर सिर्फ इतना है कि चीन के जेट में 2 इंजन हैं और यह सिंगल सीटर सुपरसोनिक विमान है।

अमेरिका के जेट में एक इंजन है। चीन पर पहले भी अमेरिका ने उसके विमानों का डिजाइन कॉपी करने का आरोप लगाया है। चीन के 5वीं पीढ़ी के ही पहले फाइटर जेट J-20 का डिजाइन अमेरिका के फाइटर जेट F-22 रैप्टर से मिलता है। चेंगदू J-10 का डिजाइन अमेरिका के ही फाइटर जेट F-16 से मिलता है। वहीं अब नए फाइटर जेट पर भी कॉपी का ‘दाग’ लग गया है।

 

चीन के लिए फाइटर जेट अहम क्यों?

चीन का नया लड़ाकू विमान मल्टीरोल निभाने में कारगर है। यह स्टील्थ बॉडी के साथ सुपरसोनिक विमान है। इसके 2 वर्जन चीन ने बनाए हैं। एक एयरफोर्स के लिए और दूसरा एयरक्राफ्टिंग कैरियर के लिए है। हालांकि अभी तक इस फाइटर जेट को सर्विस में जोड़ने का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चीन की प्लानिंग इस लड़ाकू विमान को एयरफोर्स और नेवी का हिस्सा बनाने की है।

यहां भी वह अमेरिका की प्लानिंग के फॉर्मेट को अपना रहा है। जैसे अमेरिका के लड़ाकू विमान F-35 के 3 वर्जन हैं। एक F-35A एयरफोर्स के लिए, F-35 आर्मी के लिए और F-35C नेवी के लिए है। उसी तरह चीन भी अलग-अलग वर्जन बनाकर सेना के तीनों अंगों की ताकत बढ़ा सकता है।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Nov 13, 2024 12:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें