China 5th Generation Fighter Jet Features: चीन ने अपनी सैन्य ताकत बढ़ा ली है। वहीं चीन ने अमेरिका की बराबरी भी कर ली है। दरअसल, चीन ने अपने एयर शो में 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान दुनिया के सामने पेश किया है। चीन ने इस फाइटर जेट को 12 नवंबर से शुरू हुए चीन इंटरनेशनल एविएशन एंड एयरोस्पेस प्रदर्शनी में डिस्पेल किया।
इस फाइटर जेट का नाम शेनयांग जे-35 है। यह 5वीं पीढ़ी का दूसरा फाइटर जेट है, जिसे चीन की सेना का हिस्सा बनाया गया है। इसे बीजिंग में ही बनाया गया, लेकिन इस पर पूरी दुनिया की नजर है, क्योंकि इस पर काफी सवाल उठ रहे हैं। अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर नकल करने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाए हैं। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
Chinese Stealth Jet 🙃
---विज्ञापन---China new J-35 Carrier based Stealth Jet showing its not So Stealthy Smoky WS-19 or WS-21 Engine 🇨🇳
J-35 Seems turning to Airbase after Big Trouble in its Made in Chinese Engine
If this is Engine for Stealth Jet than God bless Chinese Navy.. pic.twitter.com/ZyEIacLTsa
— Vivek Singh (@VivekSi85847001) April 3, 2024
फाइटर जेट पर इसलिए उठ रहे सवाल
चीन का नया फाइटर जेट अपने लुक को लेकर यह सुर्खियों में है, क्योंकि इस फाइटर जेट को अमेरिका के F-35 फाइटर जेट की कॉपी बताया जा रहा है। शेनयांग जे-35 का डिजाइन अमेरिका के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट लॉकहीड मार्टिन F-35 से काफी मिलता है। दोनों के अंतर सिर्फ इतना है कि चीन के जेट में 2 इंजन हैं और यह सिंगल सीटर सुपरसोनिक विमान है।
अमेरिका के जेट में एक इंजन है। चीन पर पहले भी अमेरिका ने उसके विमानों का डिजाइन कॉपी करने का आरोप लगाया है। चीन के 5वीं पीढ़ी के ही पहले फाइटर जेट J-20 का डिजाइन अमेरिका के फाइटर जेट F-22 रैप्टर से मिलता है। चेंगदू J-10 का डिजाइन अमेरिका के ही फाइटर जेट F-16 से मिलता है। वहीं अब नए फाइटर जेट पर भी कॉपी का ‘दाग’ लग गया है।
Pleased to be at China Airshow 2024 in Zhuhai today to witness 🇨🇳 ‘s rapid progress, excellence and innovation in aerospace, aviation, avionics and air defence industry. Impressive aerobatics display by J10, J20, J35 and other fighter aircrafts. A grand exhibition of aviation and… pic.twitter.com/r2872HFFIT
— Khalil Hashmi (@KhalilHashmi) November 12, 2024
चीन के लिए फाइटर जेट अहम क्यों?
चीन का नया लड़ाकू विमान मल्टीरोल निभाने में कारगर है। यह स्टील्थ बॉडी के साथ सुपरसोनिक विमान है। इसके 2 वर्जन चीन ने बनाए हैं। एक एयरफोर्स के लिए और दूसरा एयरक्राफ्टिंग कैरियर के लिए है। हालांकि अभी तक इस फाइटर जेट को सर्विस में जोड़ने का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन चीन की प्लानिंग इस लड़ाकू विमान को एयरफोर्स और नेवी का हिस्सा बनाने की है।
यहां भी वह अमेरिका की प्लानिंग के फॉर्मेट को अपना रहा है। जैसे अमेरिका के लड़ाकू विमान F-35 के 3 वर्जन हैं। एक F-35A एयरफोर्स के लिए, F-35 आर्मी के लिए और F-35C नेवी के लिए है। उसी तरह चीन भी अलग-अलग वर्जन बनाकर सेना के तीनों अंगों की ताकत बढ़ा सकता है।