---विज्ञापन---

कबाड़ से मिली बुक ने सख्श को बनाया करोड़पति, रातों- रात पलट गई किस्मत

Chilean man becomes millionaire: बैंक की पास बुक मिलने के बाद व्यक्ति को पता चला कि उसके पिता का बैंक बहुत पहले ही बंद हो गया था। इसी तरह की बैंक बुक बेकार पाई गई, लेकिन उन्हें जो पासबुक मिली, उसमें एक महत्वपूर्ण डीटेल थी जिस पर लिखा था ''स्टेट गारंटी।''

Edited By : Pankaj Soni | Updated: Oct 24, 2023 18:27
Share :
Chilean man, millionaire,
कबाड़ से मिली बुक ने सख्श को करोड़पति बना दिया।

Chilean man becomes millionaire : आपने एक कहावत सुनी होगी, ‘किस्मत बदलते देर नहीं लगती’। चिली के एक इंसान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार एक्सक्विएल हिनोजोसा अपने दिवंगत पिता सामान से कुछ महत्वपूर्ण चीजों को खोजकर अलग कर रहे थे तभी उनको एक पुरानी बैंक पासबुक मिली, जिसने हमेशा के लिए उनकी किस्मत बदल दी और अमीर बना दिया।

पुराने सामान में मिली पासबुक
1960-70 के दशक में हिनोजोसा के पिता एक घर खरीदने के लिए पैसे एकत्र कर रहे थे। तभी उन्होंने अपने खाते में पकम जमा कर रखी थी। जो अज लगभग 140,000 पेसोस पेसो की कीमत करीब (8.22 करोड़ रुपये) से अधिक हो चुकी है हिनोजोसा के पिता की 10 साल पहले मौत हो गई थी और परिवार में किसी को भी उनके पिता के इस बैंक अकॉउंट और सेविंग के बारे में नहीं पता था। यह पासबुक एक दशक तक बक्से में रखी रही। जो आखिरकार हिनोजोसा को अपने घर की सफाई के दौरान यह मिली।

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War: गाजा पर जमीनी हमला करने से पहले दस बार सोच रहा इजराइल, कहीं ऐसा तो नहीं…

बैंक बुक पर लिखा था ‘स्टेट गारंटी’
बैंक की पास बुक मिलने के बाद व्यक्ति को पता चला कि उसके पिता का बैंक बहुत पहले ही बंद हो गया था। इसी तरह की बैंक बुक बेकार पाई गई, लेकिन उन्हें जो पासबुक मिली, उसमें एक महत्वपूर्ण डीटेल थी जिस पर लिखा था ”स्टेट गारंटी।” इसका मतलब था कि अगर बैंक भुगतान नहीं कर सका, तो सरकार इसका भुगतान करेगी।

कानूनी लड़ाई के बाद मिली रकम
जब वर्तमान सरकार ने हिनोजोसा को पैसे देने से मना कर दिया तो हिनोजोसा ने राज्य के साथ कानूनी लड़ाई-लड़ी। लंबी कानूनी लड़ाई के बाद उनको पैसे मिले। हिनोजोसा ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इन पैसों के लिए राज्य के खिलाफ मुकदमा करना पड़ेगा।

कोर्ट ने हिनोजोसा के पक्ष में सुनाया फैसला
लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद अदालतों ने हिनोजोसा के पक्ष में फैसला सुनाया, लेकिन सरकार ने हर कदम पर अपील की। उन्होंने तर्क दिया कि यह धनराशि उनके पिता की कड़ी मेहनत की बचत है जो सरकार के वादे के भरोसे थी। हिनोजोसा ने कहा अगर न्याय प्रणाली, सर्वोच्च न्यायालय, अपील की अदालत मेरे पक्ष में फैसला सुनाती है, तो बस मुझे पैसे दिए जाने बाकी हैं न इससे अधिक, न इससे कम। अंत में, सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और सरकार को उन्हें अर्जित ब्याज और भत्ते के साथ 1 बिलियन चिली पेसोस (लगभग 10 करोड़ रुपये) का मुआवजा दिया है।

यह भी पढ़ें : “एक इजरायली को बंधक बनाने में मिलता था 10 हजार डालर और घर” : हमास के आतंकी का कबूलनामा

First published on: Oct 24, 2023 06:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें