---विज्ञापन---

अमेरिका में एक और हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानियों ने दीवारों पर लिखे भारत विरोधी नारे

California US Hindu Temple Attack: अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक और हिंदू मंदिर पर हमले की खबर सामने आई है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 6, 2024 08:25
Share :
California US Hindu Temple Attack
California US Hindu Temple Attack

California US Hindu Temple Attack: अमेरिका के एक बार फिर हिंदू मंदिर पर हमला हुआ है। यह हमला कैलिफोर्निया के हेवर्ड स्थित विजय शेरावाली मंदिर में हुआ। यहां पर मंदिर की दीवारों और साइन बोर्ड पर भारत विरोधी बातें लिखी गई हैं। जानकारी के अनुसार यह खालिस्तानी आतंकियों की करतूत है। आतंकियों ने पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में भी अपशब्द कहा है। हिंदू-अमेरिकन फाउंडेशन ने पुलिस से इसकी शिकायत की है। हमलों के बीच मंदिर और उसकेे आसपास के क्षेत्रों में कैमरे लगाए जाने की मांग तेज हो गई है। जिससे आरोपियों की पहचान की जा सके।

बता दें इससे पहले नेवार्क में स्वामीनारायण मंदिर में भी हमला हुआ था। कैलिफोर्निया मंदिर पर हमले के बाद सैन फ्रांसिस्को में मौजूद भारत के काॅन्सुलेट जनरल ने इसकी निंदा भी की है। वहीं अमेरिकी अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा है।

---विज्ञापन---

इस हमले की तस्वीरें हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिस मंदिर पर हमला हुआ है वह वांशिगटन डीसी से 100 किमी. की दूरी पर स्थित है। मंदिर की दीवार खालिस्तानियों ने भिंडरावाले को शहीद बताया है।

विदेश मंत्री बोले- जल्द होगी कार्रवाई

इससे पहले दिसंबर में हमले के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम इस हमले को लेकर चिंतित हैं। हमने इस मामले में अमरीकी अधिकारियों के सामने शिकायत दर्ज कराई है। उम्मीद है अमेरिकी अधिकारी जल्द ही कार्रवाई करेंगे। भारत के अलगाववादी भारत के बाहर भी प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 06, 2024 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें