नई दिल्ली: मेक्सिको के पश्चिमी इलाके में एक बस के चट्टान से गिर जाने से 18 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 11 महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं। इनके अलावा करीब 11 नाबालिगों को गंभीर हालत अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया है कि ये बस गुआयाबिटोस जा रही थी।
बस में सवार सभी नागरिक मैक्सिकन थे
जानकारी के मुताबिक मैक्सिको के जिल राज्य में दुर्घटना हुई थी, वहां के स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि वाहन शनिवार की रात को राज्य की राजधानी टेपिक और प्यूर्टो वालार्टा के पर्यटन स्थल को जोड़ने वाले राजमार्ग से करीब 15 मीटर (49.21 फीट) गहरी खाई में गिर गया था। अधिकारियों की ओर से कहा गया है कि हादसे का शिकार सभी नागरिक मैक्सिको के निवासी थे।
सरकार ने ट्वीट करके दी जानकारी
सरकार की ओर से इस मामले में एक ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया है कि हादसे के तत्काल बाद से राहत कर्मियों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस काम में अलग-अलग विभागों के कर्मियों को शामिल किया गया। सरकार की ओर से कहा गया है कि हादसे में घायल करीब 11 नाबालिगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-