---विज्ञापन---

दुनिया

18 साल, 50 औरतें, 50 पति… 1911 में गांव को कब्रिस्तान बनाने वाली महिलाओं की खौफनाक कहानी

Mass Murder by Women: अक्सर महिलाओं के साथ होने वाली ज्यादतियों की खबरें सामने आती हैं। इस तरह की कहानियों का एक दूसरा पहलू भी होता है, जहां पर प्रताड़ित महिलाएं मर्दों की जान लेने पर उतारू हो जाती हैं। सन 1911 में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया।

Author Written By: Shabnaz Author Published By : Shabnaz Updated: Aug 26, 2025 10:17
Mass Murder by Women
Photo Credit- Social Media

Mass Murder by Women: रिश्तों को तार-तार करने वाली कई कहानियां सामने आती हैं, जिन्हें सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है। जिस तरह के केस आज के दौर में सामने आते हैं, उनको देखकर लगता है कि ‘कलयुग’ आ गया है, लेकिन ऐसा नहीं है। दुनिया में ऐसे कई मामले हैं, जिनकी आज की दुनिया से तुलना की जाए, तो लोग हैरत में पड़ जाएं। ऐसी ही खौफनाक कहानी हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से करीब 130 किलोमीटर दूर स्थित नाग्यरेव नाम के एक गांव से भी सामने आई। जहां पर 1911 में अचानक से मर्दों की रहस्यमयी तरीके से मौत होने लगी। जब इन हत्याओं के पीछे की सच्चाई सामने आई तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई।

1911 से 1929 के बीच मर्दों को दिया गया जहर

नाग्यरेव नाम में सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक से यहां पर मर्दों की मौत के मामले बढ़ने लगते हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1911 में कुछ लोगों की हत्याएं की गईं। फिर भी इन मौतों के पीछे कौन था, इसका पता नहीं चल सका। ये सिलसिला 1929 तक ऐसे ही चलता रहा। इस बीच 50 से ज्यादा मर्दों की हत्या की जा चुकी थी। इन हत्याओं के लिए जहर का इस्तेमाल किया गया था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘छूना मत-मैं किसी और की अमानत हूं’, सितारा किस मायने में सोनम रघुवंशी-मुस्कान से बेहतर

महिलाओं पर लगे जहर देने के आरोप

मर्दों की इस तरह से हत्या का मामला जब सामने आया, तो पता चला कि उनको मारने वाली कोई और नहीं बल्कि उनकी पत्नियां ही थीं। इस मामले में जब छानबीन की गई, तो पता चला कि जोजसाना फाजकास नाम की एक दाई का इसमें हाथ था। दरअसल, इस गांव की महिलाएं इस दाई पर बहुत भरोसा करती थीं और उनसे अपने निजी जीवन से जुड़ी सारी बातें शेयर करती थीं। जब महिलाओं ने अपने पतियों द्वारा की जाने वाली ज्यादतियों के बारे में बताया, तो दाई ने उनकी मदद करने की बात कही।

---विज्ञापन---

क्यों की जा रही थीं हत्याएं?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गांव की महिलाओं की शादी बहुत कम उम्र में ही करने का रिवाज था। कई मामलों में लड़कियों के मुकाबले पुरुषों की उम्र बहुत ज्यादा होती थी। बताया गया कि ये पुरुष इन महिलाओं को परेशान करते थे। वहीं, ये महिलाएं अपनी परेशानियां लेकर उस दाई के पास जाया करती थीं। इस दाई ने ही उन्हें अपने पतियों से छुटकारा दिलाने के लिए उन्हें जहर दिया था।

ये भी पढ़ें: बेवफा निकली सोनम रघुवंशी, निशाने पर कोई और, 3 नए नामों से हनीमून केस में नया मोड़

First published on: Aug 26, 2025 10:17 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.