लंदन: खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा भारतीय झंडा उतारे जाने के कुछ दिनों बाद मंगलवार को लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर एकजुटता दिखाने के लिए भारतीय मूल के सदस्य एकत्र हुए। ब्रिटेन के एक पुलिस अधिकारी निक ने समर्थन में शो में शामिल होकर एक बॉलीवुड गीत पर डांस किया।
प्रदर्शन में हर तरफ से लोग शामिल थे। कुछ व्यक्तिगत क्षमता में, जबकि अन्य एक संगठन का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। कुछ ने अपने गालों पर तिरंगा रंगा हुआ था। ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिलाओं के संगठन इंस्पायरिंग इंडियन वुमन की सारिका हांडा ने कहा कि प्रदर्शन यह दिखाने के लिए है कि हम जहां से भी हैं, हम एक हैं। हम यहां यह दिखाने के लिए हैं कि जो भी हम पर हमला करेगा, हम यहां आएंगे और बड़ी संख्या में अपनी ताकत और समर्थन दिखाने आते रहेंगे। हम नहीं झुकेंगे। जय हिंद।
और पढ़िए – Jinping Meets Putin: जिनपिंग का पुतिन ने गर्मजोशी से किया स्वागत, बैठक के बाद कार तक छोड़ा; जानें मायने
#WATCH | British policeman dances with Indian supporters outside the Indian High Commission in London.
Indians have gathered outside Indian High Commission to protest against the Khalistanis and in support of the Indian flag. pic.twitter.com/puQq5Y7kRZ
— ANI (@ANI) March 21, 2023
और पढ़िए – पीएम मोदी और शेख हसीना ने क्रॉस बॉर्डर पाइपलाइन का किया उद्घाटन, जानें क्या होंगे इसके फायदे
इस बीच दिल्ली में ब्रिटिश हाईकमीशन के सामने लगे बैरिकेड्स हटा दिए गए हैं। यह एक्शन ब्रिटेन में भारतीय दूतावास में खालिस्तानी प्रदर्शन के बाद उठाया गया है। भारतीय दूतावास में हुए प्रदर्शन के बाद भारत ने ब्रिटेन के सामने कड़ा विरोध जाहिर किया था। भारत सरकार ने कहा था कि ब्रिटेन सरकार भारतीय हाईकमीशन को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराए। खालिस्तान समर्थकों ने इंडियन हाईकमीशन का तिरंगा उतार दिया था, हालांकि भारतीय राजनयिकों ने इस घटना के कुछ ही देर बाद और बड़ा तिरंगा हाईकमीशन पर लहराया था।
और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By