---विज्ञापन---

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त, पुलिस पर फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने का लगाया था आरोप

British PM Rishi Sunak Sacks Indian-Origin Minister Suella Braverman: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। सुएला ने पुलिस पर फिलिस्तीनी समर्थक मार्च को नरमी से नियंत्रित करने का आरोप लगया था।

Edited By : khursheed | Updated: Nov 13, 2023 16:17
Share :
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को किया बर्खास्त, पुलिस पर फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों के प्रति नरमी बरतने का लगाया था आरोप

British PM Rishi Sunak Sacks Indian-Origin Minister Suella Braverman: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने सबसे वरिष्ठ मंत्रियों में से एक आंतरिक मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि सुएला को पुलिस पर फिलिस्तीनी समर्थक के प्रति नरम रवैया रखने का आरोप लगाने पर बर्खास्त किया गया है। बता दें कि पिछले हफ्ते ब्रेवरमैन ने फिलिस्तीनी समर्थक मार्च को पुलिस द्वारा नरमी से नियंत्रित करने पर पीएम सुनक पर निशाना साधा था। उनके इस बयान के बाद आलोचकों ने कहा कि उनके रुख ने तनाव बढ़ाने और दक्षिणपंथी प्रदर्शनकारियों को लंदन की सड़कों पर उतरने के लिए प्रोत्साहित करने में मदद की, जिससे सुनक पर कार्रवाई करने का दबाव पड़ा।

ब्रेवरमैन की जगह जेम्स क्लेवरली ने ली

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेम्स क्लेवरली ने ब्रिटेन के आंतरिक मंत्री के रूप में ब्रेवरमैन की जगह ली है। सुनक पर ब्रेवरमैन के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव था, जिसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया है।

रॉयटर्स के अनुसार, ब्रेवरमैन लंबे समय से राष्ट्रीय सुरक्षा या पुलिस के लिए विवादास्पद बयान देने के लिए जाने जाती हैं। 10 अक्टूबर को, ब्रेवरमैन ने ब्रिटेन की सड़कों पर फिलिस्तीनी झंडे प्रदर्शित करने के लिए पुलिस प्रमुखों को चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा कि झंडा लहराना वैध नहीं हो सकता अगर इसे आतंकवाद के समर्थन के प्रदर्शन के रूप में देखा जाता है।

ये भी पढ़ें: क्या है Arrow-3? इजराइल ने पहली बार हूती विद्रोहियों के खिलाफ किया इस्तेमाल

लंदन में निकाला गया था फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च

बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास द्वारा हमला किए जाने के बाद इजराइल ने उसके खिलाफ जवाबी हमला शुरू किया था। लंदन में 11 नवंबर को फिलिस्तीन के समर्थन में मार्च किया गया था। इसमें हजारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी के हाइड पार्क में मार्बल आर्क से वॉक्सहॉल ब्रिज रोड तक मार्च किया और नाइन एल्म्स लेन पर अमेरिकी दूतावास के रास्ते में टेम्स नदी को पार किया। यह मार्च 7 अक्टूबर के हमास हमलों के जवाब में गाजा में इजरायली सेना के जमीनी ऑपरेशन के विरोध में था।

ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल ‘आउट ऑफ सर्विस’, तीन बच्चों की मौत

HISTORY

Written By

khursheed

First published on: Nov 13, 2023 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें