Harry-Meghan Car Chase: ब्रिटेन शाही परिवार के प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल की कार का मंगलवार रात अमेरिका के न्यूयॉर्क में खतरनाक तरीके से पीछा किया गया। उनके प्रवक्ता समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि ये विनाशकारी साबित हो सकता था। प्रवक्ता के मुताबकि प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की कार का पापराजी ने करीब दो घंटे तक पीछा किया। इस दौरान रास्ते में कई राहगीरों और पुलिस की गाड़ियों के बीच टक्कर होने से बचीं। कार में मेगन की मां डोरिया भी थीं। यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम था, जिसमें प्रिंस हैरी अपने पिता किंग चार्ल्स के राज्याभिषेक के बाद शामिल हुए थे।
Britain's Prince Harry, his wife Meghan and her mother were involved in a "near catastrophic car chase" involving paparazzi photographers, a spokesperson for the prince said. It occurred after the couple had attended an awards ceremony held in New York: Reuters
---विज्ञापन---(File photo) pic.twitter.com/nFHYszD7mE
— ANI (@ANI) May 17, 2023
---विज्ञापन---
2020 में प्रिंस हैरी चले गए थे अमेरिका
बता दें कि प्रिंस हैरी और मेगन ने 2020 में अपनी शाही भूमिकाओं से इस्तीफा दे दिया था। वे मीडिया से बचने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे। प्रिंस हैरी अक्सर शाही परिवार के सदस्यों में प्रेस की अवैध तरीके से घुसपैठ की बात करते रहते हैं। वे अपनी मां राजकुमारी डायना की मौत के लिए भी पापराजी को जिम्मेदार ठहराते हैं।
पापराजी से बचने में मां डायना की हुई थी मौत
दरअसल, प्रिंस हैरी की मां डायना की 1997 में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। डायना पेरिस में कार में सवार थी। तभी उनका पापराजी ने पीछा करने की कोशिश की। पापराजी से बचने में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस हादसे में डायना के अलावा उनके पार्टनर डोडी फायेद और कार के ड्राइवर हेनरी पॉल की भी मौत हो गई थी।
क्या है पापराजी?
पापराजी उन स्वतंत्र फोटोग्राफर्स को कहते हैं जो खिलाड़ियों, अभिनेता, राजनेताओं के दैनिक जीवन के विभिन्न क्रियाक्लापों की फोटो लेते हैं। वे रोचक और सनसनीखेज बनाने के लिए मीडिया के सिद्धांतों के खिलाफ भी चले जाते हैं। निजी जिंदगी में झांकने से भी परहेज नहीं करते हैं।
यह भी पढ़ें: Imran Khan Case: छिपे आतंकियों को आकर ढूंढ लो, मगर, इमरान खान ने पाकिस्तान के PM शहबाज को ललकारा