Britain Train Stabbing: ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में शनिवार देर रात लंदन से 75 मील उत्तर में कैम्ब्रिजशायर के हंटिंगडन जा रही ट्रेन में चाकूबाजी हुई है, जिससे ट्रेन में हड़कंप और चीख पुकार मच गई. कई लोगों पर चाकू से हमला हुआ है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेन में सवार एक शख्स ने चाकूबाजी की सूचना पुलिस को दी. कैम्ब्रिजशायर पुलिस मौके पर पहुंची और हंटिंगडन स्टेशन पर ट्रेन को रोककर चाकूबाजी करने के आरोपी 2 संदिग्ध युवकों को दबोचा.
Several people stabbed on a train traveling to Huntingdon in Cambridgeshire about 75 miles north of London late Saturday night. Armed police intervened at Huntingdon station, where 2 suspects were arrested on the scene. Several victims were taken to hospital following the attack. pic.twitter.com/XUTP7HNjA0
---विज्ञापन---— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 1, 2025
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने जताया शोक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किर स्टार्मर और गृह सचिव शबाना महमूद ने घटना को भयावह बताया और लोगों से अपील की कि वे अफवाहों से बचें. प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि ट्रेन के अंदर चाकूबाजी की भयावह घटना के बारे में पता चला, बेहद दुखी हूं. घटना की निंदा करता हूं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश देता हूं. पीड़ितों के प्रति संवदेना व्यक्त करता हूं और लोग से अपील है कि वे पुलिस के निर्देशों का बखूबी पालन करें. गृह सचिव शबाना महमूद ने कहा कि चाकूबाजी की घटना से दुखी हूं. 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. किसी के बहकावे में न आएं, पुलिस को सहयोग करें.
यह भी पढ़ें: ‘अमेरिका-चीन के रिश्ते इतने अच्छे नहीं….’, ट्रंप से बात करने के बाद क्या बोले चीनी रक्षामंत्री?
चाकूबाजी से पूरे शहर में फैली दहशत
कैम्ब्रिजशायर पुलिस के अनुसार, घटना शाम करीब 7:39 बजे की है. घटना के चलते हंटिंगडन शहर में दहशत फैल गई. सड़कें और रेल सेवाएं प्रभावित हुईं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि एक यात्री को चिल्लाते हुए सुना कि उनके पास चाकू है और उन्होंने मुझे चाकू मारा है. इसके बाद लोग खून से लथपथ हालात में एक से दूसरे डिब्बे में भागने लगे. ईस्ट ऑफ इंग्लैंड एम्बुलेंस सर्विस ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. कुछ लोग रोड एंबुलेंस और कुछ लोग एयर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचे. विपक्ष के शैडो गृह सचिव क्रिस फिल्प ने घटना क्रूर हमला बताया.










