---विज्ञापन---

शादी के वक्त किसी और के साथ मिला होने वाला पति; Video में देखें गाड़ी के अंदर का सच जानकर कैसे फूट-फूटकर रो पड़ी दुल्हन

Bride Caught Groom Cheating: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन ने अपने मंगेतर को शादी से ठीक पहले किसी और के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ होगा, उससे हर कोई वाकिफ है।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Oct 8, 2023 20:12
Share :

Bride Caught Groom Cheating on the wedding day: एक औरत कुछ भी बर्दाश्त कर सकती है, पर अपने जीवनसाथी को किसी और के साथ नहीं देख सकती। उसके दिल पर जो बीतती है, उसे सिर्फ और सिर्फ वो खुद समझ सकती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन ने अपने मंगेतर को शादी से ठीक पहले किसी और के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ लिया। इसके बाद जो हुआ होगा, उससे हर कोई वाकिफ है।

घटना स्पेन की है। दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। @NoCapFights द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बार-बार सफेद रंग की एक गाड़ी के इर्द-गिर्द मंडरा रही है। आंसू बहाते हुए कभी गाड़ी के आगे की तरफ जाती है तो कभी दाएं तो कभी बाएं। करीबी लोग उसे सांत्वना देने की कोशिश भी करते नजर आते हैं, लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद वह शांत नहीं हो रही। जहां तक इस हालत की वजह की बात है, इस वीडियो को देखकर इस बात में कोई दो राय नहीं रह जाती कि यह घटनाक्रम रिश्तों में दगाबाजी का है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आप एक घटिया आदमी हैं… टोरंटो में जस्टिन ट्रूडो से शख्स ने हाथ मिलाने से किया इंकार, वीडियो वायरल

बता दें कि एक शादी का समारोह चल रहा था। इसी बीच किसी तरह दुल्हन को अपने होने वाले पति की अय्याशी के बारे में भनक लग गई। फिर क्या था? शादी के जोड़े में सजी दुल्हन तुरंत एक गाड़ी की तरफ दौड़ पड़ी। वहां शीशे से झांका तो उसे गाड़ी के अंदर अपना होने वाला पति एक गैर औरत के साथ था। उसकी अस्त-व्यस्त शर्ट उसकी जलालत की कहानी कह रही थी। यह सब दुल्हन आंसुओं के समंदर में डूब जाती है, जो अब तक खुशियों की झील में इंज्वाय कर रही थी।दोस्तों और परिवारजनों ने फूट5फूटकर रो रही दुल्हन को सांत्वना देने की कोशिश की, लेकिन वह खुद पर काबू नहीं रख पा रही थी।

---विज्ञापन---

<

>

यह भी पढ़ें: मेनचेस्टर में 72 साल की महिला और पुरुष से रेप; भारतीय मूल का 64 साल का आरोपी गिरफ्तार

नेटिजंस ने लगाई कमेंट्स की झड़ी

अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। @RomezWrld ने लिखा है, ‘आपकी शादी में अलग तरह का पागलपन भरा धोखा’। @LoloEtny ने पूछा, ‘धोखा देने के लिए सभी दिनों में से आपकी शादी का दिन होना ज़रूरी है??’। @misi_theboy ने लिखा है, ‘कोई भी उस स्तर के विश्वासघात का हकदार नहीं है’, @FrostyCryptos ने लिखा: अब तक की सबसे छोटी शादी। बहुत दुख की बात है’, @BullRunner77 ने कहा: मधुमास तक इंतजार भी नहीं कर सकता 💀🤣’। इसके अलावा एक अन्य यूजर @see_leyb ने कमेंट किया है, ‘ख़राब चीज़.. हालांकि समय रहते पता चल गया’। इसके अलावा भी कई दिलचस्प कमेंट्स इस वीडियो पर हैं।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Oct 08, 2023 08:06 PM