---विज्ञापन---

ईरान के विमान में बम की खबर झूठी, पायलट ने ATS से मांगी थी लैंडिग की इजाजत

नई दिल्ली: भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहे ईरान के यात्री विमान में बम होने की खबर झूठी निकली है। तेहरान ने बम की खबर को अफवाह बताया है। ये विमान चीन पहुंच चुका है। ATC सूत्रों के अनुसार, ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 3, 2022 13:48
Share :
Bomb Threat

नई दिल्ली: भारतीय हवाई क्षेत्र से गुजर रहे ईरान के यात्री विमान में बम होने की खबर झूठी निकली है। तेहरान ने बम की खबर को अफवाह बताया है। ये विमान चीन पहुंच चुका है।

ATC सूत्रों के अनुसार, ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के रास्ते में जाते हुए महान एयर ने दिल्ली हवाई अड्डे के ATC से संपर्क किया और दिल्ली में तत्काल लैंडिंग के लिए अनुमति मांगी। दिल्ली ATC ने विमान को चंडीगढ़ या फिर जयपुर जाने का सुझाव दिया। लेकिन विमान के पायलट ने मना कर भारतीय हवाई क्षेत्र को छोड़ दिया।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Kabul School Bomb Blast: काबुल के स्कूल में आत्मघाती हमला, 100 से अधिक बच्चों के मारे जाने का दावा

 

---विज्ञापन---

सूत्रों ने बताया कि सुबह 9.20 मिनट पर दिल्ली पुलिस को ईरान के महान एयरप्लेन में बम रखने की धमकी वाली कॉल आई थी। जिस समय ये कॉल आई उस वक्त प्लेन भारतीय वायुसीमा में था।

अभी पढ़ें Blast In Kabul: जुमे के दिन दहला काबुल, ब्लास्ट में 19 की मौत कई घायल

एटीसी सूत्रों ने बताया कि महान एयर ने दिल्ली एटीसी से तुरंत लैंडिंग की इजाजत मांगी थी। दिल्ली एटीसी ने प्लेन को जयपुर जाने के लिए कहा। इसके बाद विमान के पायलट ने ऐसा नहीं किया और बाद में वो भारतीय वायुसीमा से बाहर निकल गए।

अभी पढ़ें  दुनिया से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

First published on: Oct 03, 2022 12:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें