---विज्ञापन---

दुनिया

पाकिस्तानी सेना पर BLA ने किया बड़ा हमला, मेजर समेत कई जवानों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) द्वारा किए गए एक घातक आईईडी हमले में पाकिस्तानी सेना के मेजर वकार काकर सहित 5 सैनिक मारे गए. यह हमला मांडलो जिले के शांद इलाके में सैन्य काफिले के एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया. मृतकों में नायक जुनैद, नायक इस्मत, लांस नायक खान मुहम्मद और सिपाही जहूर भी शामिल हैं. हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली है.

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Sep 15, 2025 23:45
BLA Paksitan
प्रतीकात्मक फोटो (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के हमले में मेजर सहित पाकिस्तानी सेना के 4 सैनिक मारे गए हैं. BLA ने अपने ऑपरेशन में मेजर काकर को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट कर उनकी हत्या कर दी. इस हमले की जिम्मेदारी BLA ने ली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान प्रांत में पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाकर शक्तिशाली आईईडी बम ब्लास्ट किया गया, इस हमले में पांच सैनिक मारे गए. यह हमला बलूचिस्तान के मांडलो जिले के शांद इलाके में एक सैन्य काफिले में शामिल एक वाहन को निशाना बनाकर किया गया.

---विज्ञापन---

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि जिस वाहन में सैनिक यात्रा कर रहे थे, उसके पास आतंकवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी के फटने से पांच सैनिक मौके पर ही मारे गए. मृतकों की पहचान कैप्टन वकार काकर, नायक जुनैद, नायक इस्मत, लांस नायक खान मुहम्मद और सिपाही जहूर के रूप में हुई है. विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना पर हमला हुआ है. इससे पहले कई बार पाकिस्तान की सेना पर हमले हो चुके हैं और इसकी जिम्मेदारी BLA द्वारा ली जा चुकी है. लगातार हो रहे ये हमले पाकिस्तानी सेना के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं.

पुलिस अधिकारियों ने इस बात का खुलासा किया है कि IED विस्फोट जानबूझकर और सटीक निशाना लगाकर किया गया था घायल आर्मी के जवानों को तुरंत पास के जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच पायी.

यह भी पढ़ें: रूसी तेल पर फिर बड़ा हमला, अब यूक्रेन ने रूस की सबसे बड़ी दो रिफाइनरी पर किया ड्रोन अटैक

बता दें कि 6 सितंबर को भी खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में एक क्रिकेट मैच के दौरान हुई घटना में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए थे. ठीक एक हफ्ते पहले खैबर पख्तूनख्वा के एक पुलिस स्टेशन पर क्वाडकॉप्टर से हमला किया गया था, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे.

First published on: Sep 15, 2025 04:33 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.