Larry Ellison: दुनिया के टॉप अरबपतियों की नई लिस्ट आ गई है। इस बार दुनिया का सबसे अमीर शख्स 81 साल के रैली एलीसन बने हैं। उन्होंने एलन मस्क से इस ताज को छीनकर पहली बार अपने नाम किया है। लैरी एलीसन टेक टॉयकून और ओरेकल के को-फाउंडर है। उनका पूरा नाम लॉरेंस जोसेफ एलीसन है। इनकी कुल नेटवर्थ 101 अरब डॉलर बताई जाती है। ऐसा अचानक हुआ है जब एक ही दिन के अंदर-अंदर उनकी संपत्ति में 100 अरब डॉलर का उछाल हुआ। आइए जानते हैं उनकी नेटवर्थ के बारे में।
एक झटके में बढ़ी संपत्ति
ओरेकल कॉर्पोरेशन ने अपनी तिमाही नीति का ऐलान किया जिसके बाद कुछ ही देर में अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा फेर-बदल देखने को मिला है। इस बदलाव के नतीजे में देखा गया कि कंपनी के को-फाउंडर लैरी एलीसन की संपत्ति में बढ़त हुई है। ये बढ़त 100 अरब डॉलर की थी यानी करीब 8.90 लाख करोड़ रुपयों की। साथ ही, कंपनी के शेयर्स में भी रिकॉर्डतोड़ बढोतरी आंकी गई है।
ये भी पढ़ें-नेपाल में आज अंतरिम सरकार की घोषणा, शांति बहाली और नए चुनाव कराना होगा सबसे पहली जिम्मेदारी
ऐसे बनें नंबर-1
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की रिपोर्ट की मानें तो अचानक इस उछाल के चलते न्यूयॉर्क में सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर उन्होंने एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया था। एलन की संपत्ति 393 अरब डॉलर पहुंच चुकी थी। इस तरह वे नंबर-1 के पायदान पर पहुंचे। बता दे कि लंबे समय से एलन मस्क ही दुनिया के सबसे अमीर शख्स थे। इस बार उनकी कुल संपत्ति 385 डॉलर दर्ज की गई थी।
41% उछला ओरेकल के शेयर
ओरेकल के शेयरों में इस साल तेजी देखी गई है। मंगलवार को बाजार बंद होने तक 45% बढ़ चुके थे। इसके बाद बुधवार को बुकिंग में भारी बढ़ोतरी और अपने क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर कारोबार के लिए आक्रामक दृष्टिकोण दिखाने के बाद इनमें 41% तक की बढ़ोतरी देखी गई। यह कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी एक दिन की बढ़त है। इन शेयर्स का भाव 328.33 डॉलर तक पहुंच गई थी।
ये भी पढ़ें-चार्ली किर्क की नेटवर्थ कितनी और कौन-कौन है परिवार में? राष्ट्रपति ट्रंप ने जारी किया वीडियो संदेश