Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश में तख्तापलट से पहले शुरू हुआ हिंसक विरोध-प्रदर्शन PM शेख हसीना के इस्तीफे के बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। खबर है कि उपद्रवियों ने अब हिंदुओं को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। भीड़ चुन-चुनकर हिंदुओं को टारगेट कर रही है। घर फूंके जा रहे हैं, दुकानें लूटी जा रही हैं। उपद्रवियों ने बांग्लादेश के मेहरपुर में स्थित इस्काॅन मंदिर को आग के हवाले कर दिया है।
बांग्लादेशी अखबार दे डेली स्टार की रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश के 27 जिलों में हिंदूओं की आबादी ठीक-ठाक है। इन जिलों में हिंदुओं के घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है। कीमती सामान लूटा जा रहा है। मंदिरों पर हमला किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो लालमोनिरहाट सदर जिले के धार्मिक हिंदू कार्यों से जुड़े प्रदीप चंद राॅय के घर में भी तोड़फोड़ की गई।
⚡Condition of Hindu minorities in Bangladesh
On the night of 05/08/24, Bangladeshi set ablaze the ISKCON temple.
⚡Everything inside the temple, including the Vigrahas, was turned into ashes.
The temple was also vandalised#BangladeshViolence #AllEyesonBangladeshHindus pic.twitter.com/TqBtQsman6
— OsintWorld 🍁 (@OsiOsint) August 6, 2024
डर के साए में हिंदू अल्पसंख्यक
इसके साथ ही उपद्रवियों ने नगरपालिका सदस्य मुहिन राॅय की दुकान में लूटपाट करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया है। वहीं महासचिव मोनिंद्र कुमार ने बताया कि कोई जिला ऐसा नहीं बचा है जहां हिंदुओं पर हमले नहीं हुए हैं। उनके पास लगातार हमलों की जानकारी सामने आ रही है। डेली मेल के अनुसार बांग्लादेश में हिंदुओं को घर से निकालकर पीटा जा रहा है। उनकी दुकानें लूटी जा रही हैं। हमलों के कारण हिंदू फिलहाल साए में हैं।
This video is for those #ISIS servants who are saying that Hindus are safe
Condition of Hindu minorities in #Bangladesh
On the night of 05/08/24, Islamist jihadis set ablaze the #ISKCON temple in #Meherpur.
I hope now @zoo_bear will not say that this is mosque and not #temple pic.twitter.com/7clJ8sPCFk
— Sumit Arora (@kingsumitarora) August 6, 2024
200-300 उपद्रवियों ने लगाई आग
हमलों से जुड़े कई बड़े अपडेट लगातार सामने आ रहे हैं। हिंदू-बुद्ध और ईसाई परिषद के उत्तम कुमार राॅय की मानें तो खानसमा में 3 हिंदुओं के घर जला दिए गए। लक्ष्मीपुर के हिंदू ने बताया कि शाम में साढ़े 7 बजे 200-300 उपद्रवियों ने उनके घर में आग लगा दी।