---विज्ञापन---

दुनिया

‘बांग्लादेश की पहली प्राथमिकता…’, 17 साल बाद वतन लौटे तारिक रहमान ने रैली में क्या कहा?

हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद वापस बांग्लादेश लौटे हैं. इस दौरान यहां उनके स्वागत के लिए एक रैली का आयोजन किया गया था. वहीं, तारिक रहमान ने इस रैली को संबोधित किया.

Author Edited By : Versha Singh
Updated: Dec 25, 2025 18:17

हिंसा की आग में झुलस रहे बांग्लादेश में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान 17 साल बाद वापस बांग्लादेश लौटे हैं. इस दौरान यहां उनके स्वागत के लिए एक रैली का आयोजन किया गया था. वहीं, तारिक रहमान ने इस रैली को संबोधित किया.

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने देश में शांति का आह्वान किया है. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यकारी अध्यक्ष तारिक रहमान ने कहा कि बांग्लादेश की पहली प्रातमिकता शांति स्थापित करने की होनी चाहिए.

---विज्ञापन---

खबरों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि तारिक रहमान बोगुड़ा-6 (सदर) सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. वहीं, बीएनपी अध्यक्ष जिया अपने गढ़ बोगुड़-7 (गाबतली शाजहानपुर) से एक बार फिर से चुनाव लड़ेंगी.

कौन हैं तारिक रहमान?

बता दें कि तारिक रहमान बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति रहे जियाउर रहमान और तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा जिया के बड़े बेटे हैं. तारिक रहमान को बांग्लादेश की राजनीति का ‘क्राउन प्रिंस’ कहा जा रहा है. वैसे तो उनकी वापसी फरवरी 2026 में संसदीय चुनावों के दौरान होने वाली थी, लेकिन बदली परिस्थितियों के बीच वह 25 दिसंबर को ही ब्रिटेन से वापस आ गए.

---विज्ञापन---

17 साल का निर्वसन काट कर आए रहमान

बांग्लादेश वापसी करने से पहले तारिक रहमान 17 साल का निर्वसन काट कर आए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग पर बैन लगाए जाने और चुनावों में उनकी गैर-मौजूदगी की संभावनाओं के साथ खालिदा जिया की गंभीर हालत के चलते अब तारिक रहमान को ही देश का अगला किंग माना जा रहा है.

First published on: Dec 25, 2025 04:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.