---विज्ञापन---

चिली के जंगलों में लगी आग में कम से कम 23 लोगों की मौत, 979 हुए घायल

नई दिल्ली: चिली में लगी दर्जनों जंगल की आग के कारण सरकार को शनिवार को दूसरे क्षेत्र में आपातकालीन आदेश जारी करना पड़ा है। इस आग ने अब तक कम से कम 23 लोगों की जान ले ली है। आधिकारिक ब्रीफिंग के अनुसार, 1,100 से अधिक लोगों ने आश्रय स्थलों में शरण ली है जबकि […]

Edited By : Gyanendra Sharma | Updated: Feb 6, 2023 11:30
Share :

नई दिल्ली: चिली में लगी दर्जनों जंगल की आग के कारण सरकार को शनिवार को दूसरे क्षेत्र में आपातकालीन आदेश जारी करना पड़ा है। इस आग ने अब तक कम से कम 23 लोगों की जान ले ली है। आधिकारिक ब्रीफिंग के अनुसार, 1,100 से अधिक लोगों ने आश्रय स्थलों में शरण ली है जबकि कम से कम 979 लोगों के घायल होने की खबर है।

गृह मंत्री टोहा ने कहा- स्थिति खराब हो रही है

आपातकालीन आदेश दक्षिण अमेरिकी देश की लंबी प्रशांत तट रेखा के मध्य में स्थित पूर्व घोषित बायोबियो और नुबल क्षेत्रों के बगल में अरौकानिया के दक्षिणी क्षेत्र को कवर करता है। आंतरिक मंत्री कैरोलिना टोहा ने राजधानी सैंटियागो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मौसम की स्थिति ने आग फैला दी है और आपात स्थिति खराब हो रही है इसे बुझाना बहुत मुश्किल बना दिया है।”

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Turkey Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूंकप ने मचाई तबाही, 100 से ज्यादा लोगों की मौत; इमारतों को भी नुकसान

जल गए 40,000 हेक्टेयर जंगल

उन्होंने कहा कि आश्रयों में 1,429 लोग हैं। 16 गंभीर रूप से झुलसे हुए हैं, जिनकी हालत गंभीर है। शुक्रवार देर रात जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, आग से लगभग 40,000 हेक्टेयर (99,000 एकड़) जल गया है जो अमेरिकी शहर फिलाडेल्फिया से बड़ा क्षेत्र है। राष्ट्रीय वानिकी एजेंसी CONAF ने शनिवार को बताया कि कुल 231 जंगल की आग में से 80 पर सक्रिय रूप से काबू पाया जा रहा है जबकि उनमें से 151 पर काबू पा लिया गया है।

और पढ़िए –Bangladesh: ठाकुरगांव में बदमाशों ने हिंदू मंदिरों को बनाया निशाना, देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी

सीएनएन चिली के अनुसार, राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने शनिवार को ट्विटर के माध्यम से घोषणा की कि पड़ोसी अर्जेंटीना चिली के दक्षिण-मध्य क्षेत्र में लगी आग से निपटने के लिए अग्निशमन और मशीनरी भेजेगा। बोरिक ने कहा कि उन्होंने अपने अर्जेंटीना समकक्ष, अल्बर्टो फर्नांडीज से “आग के खिलाफ लड़ाई में अर्जेंटीना का समन्वय और धन्यवाद करने के लिए बात की थी।

और पढ़िए – दुनिया से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Gyanendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 05, 2023 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें