---विज्ञापन---

Watch Video: छोटी सी गलतफहमी में चली गई एक शख्स की जान, कैमरे में कैद हुई अमेरिकन पुलिस की शर्मनाक करतूत

American Police Shoots Man: संयुक्त राज्य अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डेनवर पुलिस ने एक शख्स को सरेआम गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। वह मार्कर पेन लिए खड़ा था। पुलिस ने समझा कि उसके पास चाकू है। इस घटनाक्रम का वीडियो डेनवर पुलिस ने यूट्यूब पर शेयर […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Aug 19, 2023 18:49
Share :
America, Denver police, Encounter In US, Viral Video
American Police Shoots Man

American Police Shoots Man: संयुक्त राज्य अमेरिका में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डेनवर पुलिस ने एक शख्स को सरेआम गोली मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। वह मार्कर पेन लिए खड़ा था। पुलिस ने समझा कि उसके पास चाकू है। इस घटनाक्रम का वीडियो डेनवर पुलिस ने यूट्यूब पर शेयर किया है। वीडियो पुलिसकर्मी की वर्दी में लगे बॉडी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ था। जिसमें पुलिसकर्मी को 36 वर्षीय ब्रैंडन कोल पर दो गोलियां चलाते हुए देखा गया है। अफसरों ने इस घटना की पुष्टि की है।

सीबीएस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, डेनवर पुलिस प्रमुख रॉन थॉमस ने गोलीबारी के बारे में कहा कि यह एक जबरदस्त त्रासदी है, जिसकी अभी भी जांच की जा रही है।

क्लिक कर देखें पूरी घटना

घरेलू हिंसा की पड़ोसियों ने दी थी सूचना

दरअसल, डेनवर पुलिस को 911 पर एक कॉल आई। जिसमें ब्रैंडन कोल, उनकी पत्नी और उनके नाबालिग बेटे से जुड़ी घरेलू हिंसा की घटना की सूचना दी गई थी।

वीडियो में सड़क पर व्हीलचेयर के बगल में बैठी एक महिला चीख रही है। वह कह रही है कि मेरे पति पर अपनी बंदूक मत तानो। ब्रैंडन गुस्से में था। उसने पुलिसकर्मी से वहां से चलने के लिए कहा। पुलिसकर्मी ने ब्रैंड को पीटने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हुआ।

हाथ ऊपर उठाया, तभी मारी दो गोली

कुछ देर बाद ब्रैंड कोल तेजी से एक खड़ी कार के चारों घूमने लगते हैं। उन्होंने अपना एक हाथ ऊपर उठाया। तभी पुलिसकर्मी ने उस पर दो गोलियां चलाईं, यह सोचकर कि उसके पास चाकू है। वीडियो में कोल के हाथ से मार्कर पेन जमीन पर गिरते हुए दिखा है। कोल को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस प्रमुख ने किया बचाव

डेनवर पुलिस प्रमुख रॉन थॉमस ने गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी का बचाव किया है। थॉमस ने यह भी कहा कि जिला अटॉर्नी शूटिंग की वैधता की समीक्षा करेंगे और तय करेंगे कि अधिकारी को किसी आपराधिक आरोप का सामना करना चाहिए या नहीं।

यह भी पढ़ें: खड़गे ने उड़ान की निकाल दी हवा, बोले- PM मोदी झूठे और जुमलेबाज

HISTORY

Written By

Bhola Sharma

First published on: Aug 19, 2023 06:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें