America Shooting: अमेरिका के सैक्रामेंटो में एक गुरुद्वारे में गोलीबारी की खबरें हैं। बताया जा रहा है कि फायरिंग की घटना में दो लोग घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि रविवार को कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो काउंटी के एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई।
शेरिफ कार्यालय ने कहा कि दोनों पीड़ितों की हालत गंभीर है। सैक्रामेंटो काउंटी शेरिफ के कार्यालय के प्रवक्ता अमर गांधी ने कहा कि शूटिंग हेट क्राइम से संबंधित नहीं है और इस घटना को दो लोगों के बीच गोलीबारी के रूप में बताया जा रहा है जो एक दूसरे को जानते हैं।
और पढ़िए – Best Pension System In World: सबसे अच्छा पेंशन का सिस्टम है इस देश में, चेक करें भारत का नंबर
The US | "Two people shot at a Gurudwara in Sacramento County, California. The shooting is not related to a hate crime, it is a shootout between two men who knew each other," says Sacramento County Sheriff’s Office. pic.twitter.com/zKWY58yWOY
— ANI (@ANI) March 27, 2023
---विज्ञापन---
गांधी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन लोगों की आपस में लड़ाई हो रही थी जो बाद में फायरिंग में बदल गई। इसी बीच फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमेरिका के अलग-अलग हिस्सों में गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आईं हैं।
और पढ़िए – डोनाल्ड ट्रंप कब होंगे गिरफ्तार? खुद बताई तारीख, समर्थकों से की विरोध करने की अपील
पिछले हफ्ते कोलोराडो में हुई थी गोलीबारी
बता दें कि पिछले हफ्ते कोलोराडो की राजधानी डेनवर में ईस्ट हाई स्कूल में हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद ट्विटर पर डेनवर पुलिस ने जांच पड़ताल की बात कही थी।