Where Is US Military Aid Of 1 Billion Dollar To Ukraine in Hindi : पेंटागन के इंस्पेक्टर जनरल ने बीते दिनों एक रिपोर्ट जारी की ती। इसमें बताया गया है कि अमेरिकी सेना ने यूक्रेन को भेजे गए 100 अरब डॉलर कीमत के हथियारों का कोई हिसाब नहीं रखा है। अमेरिकी सेना को पता ही नहीं है कि यह सैन्य मदद आखिर कहां गई।
The US Defence Department has revealed that they are facing challenges in tracking over $1 billion in military aid to Ukraine.
According to Pentagon's Watchdog, there is a 59% shortfall in the monitoring of $1.7 billion worth of defence gear that the U.S. has provided Ukraine---विज्ञापन---— RajBhaduriAviator (@RajBhads90) January 13, 2024
आशंका जताई जा रही है कि इन हथियारों को या तो लूट लिया गया है या फिर कहीं और भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक अमेरिका के रक्षा विभाग ने बताया है कि यूक्रेन को कुल 170 अरब डॉलर की सैन्य मदद दी गई थी। इसमें से 100 अरब डॉलर कीमत वाले हथियारों को बारे में सेना को कोई जानकारी नहीं है।
‘रूस का प्रोपेगंडा है यह मामला’
वहीं, अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रेस सचिव ब्रिगेडियर जनरल पैट्रिक राइडर ने ऐसा होने से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इन हथियारों को कहीं और भेजे जाने का कोई सबूत नहीं है। हमने हथियारों को यूक्रेन में तैनात किए जाते और इस्तेमाल होते हुए देखा है। पैट्रिक राइडर ने देश के हथियारों से जुड़े इस पूरे मामले को रूस का प्रोपेगंडा बताया है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं ताइवान के नए राष्ट्रपति विलियम लाई?
ये भी पढ़ें: अमेरिका तक मची अयोध्या राम मंदिर की धूम