---विज्ञापन---

दुनिया

अमेरिका के आर्मी बेस पर गोलीबारी, 5 सैनिकों की मौत

अमेरिका के जॉर्जिया में स्थित आर्मी बेस पर बुधवार को गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी में 5 सैनिकों की मौत होने खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी तक यूएस आर्मी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Md Junaid Akhtar Updated: Aug 6, 2025 23:23
America News, America, Georgia Army Base, Attack, America, Soldiers died, अमेरिका समाचार, अमेरिका, जॉर्जिया आर्मी बेस, हमला, अमेरिका, सैनिक मारे गए
अमेरिका के आर्मी बेस पर गोलीबारी

अमेरिका के जॉर्जिया में स्थित आर्मी बेस पर बुधवार को गोलीबारी की घटना से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद इलाके को सील कर दिया गया है। यूएस आर्मी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गोलीबारी की घटना में कई लोगों के मारे जाने की सूचना आ रही है। सूत्रों के मुताबिक गोलीबारी में 5 सैनिकों की मौत होने खबर सामने आ रही है। हालांकि अभी तक यूएस आर्मी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

यूएस का सबसे बड़ा आर्मी बेस है फोर्ट स्टीवर्ट

जॉर्जिया में अमेरिका के सबसे बड़े आर्मी बेस पर गोलीबारी की घटना हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। जार्जिया में फोर्ट स्टीवर्ट में यूएस आर्मी का सबसे बड़ा बेस है। आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉम्को ने बताया कि गोलीबारी की घटना के बाद घायलों का अस्पताल भेजा गया। हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। आर्मी उनकी तलाश में जुटी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे चीन और जापान, ट्रंप के टैरिफ का मिलेगा करार जवाब

परिवार के साथ रहते हैं हजारों सैनिक

फोर्ट स्टीवर्ट आर्मी बेस में हजारों सैनिक परिवार के साथ रहते हैं। सेना के सुपरिंटेंडेंट ब्रायन पेरी के मुताबिक, हमलावरों आर्मर्ड ब्रिगेड कॉम्बैट इलाके से बेस में प्रवेश किया था। इसके बाद अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। फिलहाल बेस में तीन स्कूलों को बंद करा दिया गया है। इन तीनों स्कूलों में सैनिकों के करीब 1400 बच्चे पढ़ते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान, भारत पर लगाया 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ

आर्मी बेस की स्थिति काफी गंभीर

जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन केम्प ने इस घटना के बाद अपना एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और संबंधित एजेंसियों ने इसकी जांच शुरू कर दी है। स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। इस हमले के पीछे कौन है? यह हमला किसने और क्यों किया है? इन सभी सवालों का अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है।

ये भी पढ़ें: Helicopter Crash: घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश में 8 लोगों की मौत, 2 कैबिनेट मंत्रियों ने भी गंवाई जान

First published on: Aug 06, 2025 10:42 PM

संबंधित खबरें