---विज्ञापन---

दुनिया

मेक्सिको और दक्षिण अमेरिका में क्यों अलर्ट जारी? वेनेजुएला में अटैक के बाद फिर एक्शन में दिखे ट्रंप

Trump back in action: नए साल की शुरुआत में वेनेजुएला में हमला कर सबको चौंकाने वाले राष्ट्रपति ट्रंप फिर कुछ एक्शन दिखाने वाले हैं. अब अमेरिका ने मेक्सिको और दक्षिण अमेरिका के ऊपर 'मिलिट्री एक्टिविटी' की चेतावनी जारी की है. यह नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) अगले 60 दिन तक जारी रहेगा.

Author Edited By : Vijay Jain
Updated: Jan 17, 2026 11:45
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Trump back in action: अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बड़ा अलर्ट जारी कर एयरलाइंस को मेक्सिको, सेंट्रल अमेरिका, कोलंबिया, इक्वाडोर और पूर्वी प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में उड़ान भरते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. इसकी वजह संभावित मिलिट्री एक्टिविटी और GPS सिस्टम में इंटरफेरेंस को बताया गया है. FAA ने कई अलग-अलग NOTAM जारी किए हैं, जो मेक्सिको, पनामा, कोलंबिया, इक्वाडोर, मध्य अमेरिकी देशों और मैजाटलान ओशेनिक फ्लाइट रीजन, बोगोटा, ग्वायाक्विल FIRs को कवर करते हैं. पूर्वी प्रशांत महासागर के कुछ ओवरवॉटर एरिया भी शामिल हैं. क्यों जारी हुई यह चेतावनी?

यह भी पढ़ें: Oil Prices: ट्रंप के इस कदम से सस्ता हुआ कच्चा तेल पर खतरा बरकरार, ऑस्ट्रेलियाई CEO ने दी वार्निंग

---विज्ञापन---

कहीं अब ट्रंप के निशाने पर मेक्सिको तो नहीं?

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले हफ्ते कहा था कि ड्रग कार्टेल मेक्सिको को कंट्रोल कर रहे हैं और अमेरिका जमीन पर एक्शन ले सकता है. ट्रंप ने कोलंबिया और मेक्सिको में संभावित ऑपरेशन का भी जिक्र किया है. NOTAM में कहा गया है कि सभी ऊंचाइयों पर एयरक्राफ्ट के लिए रिस्क है – ओवरफ्लाइट, अराइवल और डिपार्चर के दौरान भी. पायलट्स को किसी भी सेफ्टी/सिक्योरिटी इश्यू की रिपोर्ट FAA को करने को कहा गया है. वेनेजुएला में बड़े ऑपरेशन के बाद कैरिबियन एयरस्पेस में कमर्शियल फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगा था, जिससे सैकड़ों उड़ानें कैंसल हुईं. अब दक्षिणी कैरिबियन में अमेरिकी मिलिट्री बिल्डअप बढ़ गया है.

क्या बोलीं मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रीकॉशन है. मेक्सिको में कोई रिस्ट्रिक्शन नहीं है, हमारी एयरलाइंस और एयरस्पेस पर कोई असर नहीं. उन्होंने ड्रग कार्टेल के खिलाफ अपनी सरकार की प्रोग्रेस का जिक्र किया और कहा कि अमेरिका को भी ड्रग कंजम्पशन को पब्लिक हेल्थ के तौर पर देखना चाहिए.

---विज्ञापन---

क्या हो सकता है असर?

अमेरिकी एयरलाइंस (जैसे Delta, United आदि) को प्रभावित क्षेत्रों में उड़ानें कम करनी पड़ सकती हैं या रूट चेंज करने पड़ सकते हैं. पिछले वेनेजुएला ऑपरेशन की तरह फ्लाइट कैंसलेशन हो सकता है. बढ़ते जियोपॉलिटिकल टेंशन के बीच यह चेतावनी ट्रंप एडमिनिस्ट्रेशन की ‘ड्रग कार्टेल्स के खिलाफ मिलिट्री ऐक्शन’ की पॉलिसी का हिस्सा लगती है. FAA ने स्पष्ट किया कि यह चेतावनी सिर्फ अमेरिकी ऑपरेटर्स के लिए है, लेकिन इंटरनेशनल एयरलाइंस भी सतर्क रह रही हैं. फिलहाल कोई बड़ा डिस्टर्बेंस नहीं रिपोर्ट हुआ, लेकिन अगले 2 महीनों में स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें: ‘इतना टैरिफ लगाऊंगा चकरा जाओगे’, ग्रीनलैंड को लेकर ट्रंप ने धमकया, बोले- नहीं दिया साथ तो समझ जाओ

First published on: Jan 17, 2026 11:31 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.