Afghanistan earthquake: अफगानिस्तान में शनिवार को कुदरत ने खूब कहर बरपाया। यहां 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप में एक बिल्डिंग गिर जाने की वजह से 320 लोगों की मौत हो गई, वहीं बहुत से अन्य चोटिल भी हो गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी अफगानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप में 320 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। भूस्खलन और इमारतों के ढह जाने की घटनाएं जिस हिसाब से सामने आ रही हैं, उन्हें देखते हुए जानी नुकसान के और बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) की मानें तो भूकंप का केंद्र देश के सबसे बड़े शहर हैरात से 40 किलोमीटर (25 मील) उत्तर पश्चिम में रहा। बड़े भूकंप के बाद 5.5, 4.7, 6.3, 5.9 और 4.6 की तीव्रता वाले पांच और झटके भी महसूस किए गए। समाचार एजेंसी एएफपी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में भी भूस्खलन हुआ है। उधर, सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियोज में देखा जा सकता है कि लोगों की एक भारी भीड़ शहर की इमारतों से निकलकर जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रही है।
<
People are out on the streets of Herat city after a 6.10 richter earthquake hit the region. #herat #earthquake #Afghanistan pic.twitter.com/44MqBKoaM7
---विज्ञापन---— Masood Shnizai (@ShnizaiM) October 7, 2023
>
इस बारे में हैरात के रहने 45 वर्षीय बशीर अहमद का कहना है, ‘हम अपने कार्यालयों में थे और अचानक इमारत हिलने लगी। मैं बहुत चिंतित और डरा हुआ हूं, लेकिन कनेक्शन कट जाने की वजह से मैं अपने परिवार से संपर्क नहीं कर पा रहा हूं’।
फैजाबाद में भी आ चुका भूकंप
वहीं, सूत्रों की ओर से बताया गया है कि अभी भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। मामले में अभी जिम्मेदार लोग मौके का मुआयना कर रहे हैं। एनसीएस की ओर से कहा गया है कि मंगलवार को अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.7 मापी गई थी। जो लगभग शाम को 4 बजकर 29 मिनट पर आया था। इसकी गहराई 10 किलोमीटर नोट की गई थी।
यह भी पढ़ें-‘पति जिंदा होकर भी जिंदा नहीं’…तो क्या पत्नी बेच सकती है संपत्ति? पढ़ें हाई कोर्ट की टिप्पणी
एनसीएस की ओर से पोस्ट कर बताया गया कि यह अक्षांश 36.54 और देशांतर 71.20 पर था। फैजाबाद अफगानिस्तान से 85 किलीमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित है। इससे पहले नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। शनिवार को यहां रिएक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता का भूकंप नोट किया गया। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की ओर से ही इसकी जानकारी दी गई है। भूकंप का केंद्र 10 किमी गहरा बताया गया है।