ताइवान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में बुधवार शाम करीब 5:47 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया. इस दौरान किसी नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इसके झटके चीन, फिलीपींस और जापान तक महसूस किए गए.
केंद्रीय मौसम प्रशासन (CWA) के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से 10.1 किलोमीटर उत्तर में था और इसकी गहराई 11.9 किलोमीटर थी.
बता दें कि ताइवान में भूकंप की तीव्रता को 1 से 7 के स्केल पर मापा जाता है. ताइतुंग काउंटी में तीव्रता स्तर 5 दर्ज किया गया, जबकि हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में स्तर 4 महसूस किया गया.
फिलहाल अभी तक भूकंप से किसी भी तरह की जनहानि की खबर सामने नहीं आई है. वहीं, नेशनल फायर एजेंसी ने बताया कि ताइवान में फिलहाल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है. ताइवान की चिप बनाने वाली कंपनी TSMC ने कहा कि भूकंप की तीव्रता इतनी नहीं थी कि पूरे द्वीप में मौजूद उसकी फैक्ट्रियों को खाली कराने की जरूरत पड़े.










