---विज्ञापन---

Kenya Road Crash: केन्या में बेकाबू ट्रक ने कई वाहनों-राहगीरों को कुचला, 48 की मौत, 30 लोग गंभीर घायल

Kenya Road Crash: केन्या के लोंडियानी में शुक्रवार की शाम एक बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों और राहगीरों को कुचल दिया। इससे 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब शिपिंग कंटेनर लेकर जा रहा ट्रक सड़क से उतर गया। इसके बाद उसने बस स्टॉप […]

Edited By : Bhola Sharma | Updated: Jul 1, 2023 08:00
Share :
Kenya Road Crash, Nairobi, Kenya News
Kenya Road Crash

Kenya Road Crash: केन्या के लोंडियानी में शुक्रवार की शाम एक बेकाबू ट्रक ने कई गाड़ियों और राहगीरों को कुचल दिया। इससे 48 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब शिपिंग कंटेनर लेकर जा रहा ट्रक सड़क से उतर गया। इसके बाद उसने बस स्टॉप पर मिनी बस को टक्कर मारी, इसके बाद पैदल यात्रियों को रौंद दिया। यह हादसा केन्या की राजधानी नैरोबी से 200 किमी दूर हुआ है।

ट्रक के नीचे फंसे थे शव

स्थानीय पुलिस कमांडर जेफ्री मायेक ने बताया कि शुक्रवार रात केरीचो और नाकुरु शहरों के बीच हाइवे पर यह दुर्घटना हुई। अब तक हम 48 लोगों के मौत की पुष्टि कर सकते हैं और हमें संदेह है कि एक या दो लोग अभी भी ट्रक के नीचे फंसे हुए हैं।

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा कि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। संख्या अधिक हो सकती है लेकिन अभी तक हम 30 के बारे में निश्चित हैं। क्षेत्रीय पुलिस कमांडर टॉम ओडेरा ने पुष्टि की कि मरने वालों की संख्या 48 है।

मिनी बस को रौंदते हुए यात्रियों को कुचला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में बाधा आ रही है। मायेक ने बताया कि एक ट्रक जो केरीचो की ओर जा रहा था, उसने नियंत्रण खो दिया और बस स्टॉप पर खचाखच भरे मिनीबसों से टकरा गया। ट्रक ने मिनी बस को रौंदा और बस स्टॉप के पास खड़े यात्रियों और पैदल यात्रियों को कुचल दिया।

प्रत्यक्षदर्शी ने सुनाई दास्तान

प्रत्यक्षदर्शी ड्राइवर पीटर ओटिएनो ने कहा कि मैंने एक तेज गति से आ रहे ट्रेलर को देखा। मैं गाड़ी घुमाई और उसे टक्कर मारते हुए बच गया। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी आंखों से लगभग 20 शव देखे। वाहन के नीचे और भी शव थे।

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में समृद्धि एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा: पुणे जा रही बस में आग लगने से 25 यात्रियों की मौत

HISTORY

Edited By

Bhola Sharma

First published on: Jul 01, 2023 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें