---विज्ञापन---

थाईलैंड के पीएम ने कहा- हमास-हजराइल युद्ध में 24 थाई की जा चुकी जान, सात हजार लोगों को वापस लाने की तैयारी

Israel Hamas Conflict: थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने कहा कि हमास- इजराइल के युद्ध में शनिवार को तीन और थाई मारे गए हैं।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 14, 2023 17:52
Share :
थाईलैंड के पीएम ने कहा- हमास-हजराइल युद्ध में 24 थाई की जा चुकी जान, सात हजार लोगों को वापस लाने की तैयारी

Israel Hamas Conflict: इजराइल-हमास के युद्ध को शनिवार को आठवां दिन है। बीती सात अक्टूबर को गाजा के चरमपंथी समूह हमास ने अचानक इजराइल पर हजारों मिसाइल दाग दिए थे। इसमें सैकड़ों लोगों की जान गई थी। अब तक दोनों ओर से तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि, हजारों लोग बुरी तरह घायल हैं। इसी बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने कहा कि हमास- इजराइल के युद्ध में शनिवार को तीन और थाई मारे गए हैं। इसी साथ मौत का आंकड़ा बढ़कर 24 हो गया है और घायलों की संख्या 16 है।

हमास-हजराइल युद्ध में 24 थाई की गई जान

थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने श्रेया थाविसिन ने कहा कि हमास युद्ध में अबतक 24 लोग मारे गए हैं। जबकि 16 घायल हो चुके हैं। थाईलैंड के विदेश मंत्रालय के अनुसार, इजराइल में लगभग 30,000 थाई काम कर रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर कृषि क्षेत्र में हैं। वहीं, हमास द्वारा हमला करने के बाद इजराइल ने साफ तौर कहा कि जंग हमास ने शुरू की थी लेकिन खत्म हम करेंगे। इसी जवाबी कार्रवाई को लेकर इजराइल ने गाजा के लोगों को हमास के ठाकानों के आसपास के इलाकों को खाली करने के लिए कहा था। इजराइल की चेतावनी के बाद हजारों फिलिस्तीनी शरण की तलाश में दक्षिणी गाजा में भाग गए हैं।

---विज्ञापन---

सात हजार लोगों को वापस लाने की तैयारी

इजराइल ने दावा किया कि हमास ने हमला कर इजराइल में हो रहे एक म्यूजिक कार्यक्रम के दौरान 150 इजराइली और विदेशी लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ ले गए। वहीं, थाईलैंड की सरकार अपने देश के 16 बंधकों छुड़ाने के लिए कोशिश कर रही है। एक थाई बंधक की पत्नी कन्यारत सुरियाश्री ने थाई सरकार से आग्रह किया कि वह उसके पति को सुरक्षित घर लाने के लिए सब कुछ करे। मैं चाहती हूं कि मेरे पति बस वापस आ जाएं। मैं उन्हें गले लगाना चाहती हूं। वहीं, थाईलैंड के राजनयिक 7,000 थाई श्रमिकों को घर लाने के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए थाईलैंड सरकार ने कई एयरलाइनों की मदद ली है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

News24 हिंदी

First published on: Oct 14, 2023 05:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें