कनाडा में एक और भारतीय नागिरक शिवांक अवस्थी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मरने वाले शिवांक की उम्र 20 साल बताई जा रही है. यह घटना यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटों के स्कारबरो कैंपस के पास की है. पुलिस के मुताबिक, शिवांक को पहले गोली मारी गई. गोली चलने के बाद वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए. उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. फिर शिवांक को अस्पताल ले लाया गया. वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस जैसे ही मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. पुलिस ने शिवांक की तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से और जानकारी देने के लिए कहा है. अभी तक यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह छात्र था या नहीं. वहीं, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हमलावरों को भी पुलिस ढूंढ़ रही है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी के बाद यूनिवर्सिटी के कैंपस को एहतियातन सील कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने छात्रों और यूनिवर्सिटी स्टाफ से कहा है कि वे सुरक्षित जगहों पर रहें. वहीं, जिस इलाके में यह घटना हुई है, उस ओर जाने वाले रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं.
बता दें, इससे पहले भी एक भारतीय मूल की एक महिला की हत्या कनाडा में हुई थी. हिमांशी खुराना नाम की महिला का शव एक घर में मिला था. पुलिस ने बाद में बताया था कि 30 सालकी हिमांशी का मर्डर किया गया है. इस मामले में पुलिस टोरंटो निवासी अब्दुल गफूरी की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया था कि ये दोनों एक दूसरे को बेहद अच्छे तरीके से जानते थे.










