---विज्ञापन---

इजराइल ने घर में दबोचे 2 भेदिए, ईरान के इशारे पर जासूसी करने का आरोप

Israel Iran Conflict: इजराइली पुलिस ने गुरुवार को ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक दंपत्ति जोड़े को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों नागरिक इजराइल के लोद शहर के रहने वाले हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 31, 2024 18:40
Share :
Israel Iran Spying Arrest
Israel Iran Spying Arrest

Israel Iran Spying Arrest Update: इजराइली पुलिस ने गुरुवार को ईरान के जासूसी करने वाले एक दंपति को अरेस्ट कर लिया है। इजराइल की इंटरनल सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बयान जारी कर कहा कि ईरान इजराइलियों को जासूसी करने के लिए भर्ती कर रहा है। अरेस्ट किए गए इजराइली नागरिक लोद शहर के रहने वाले हैं। ये लोग सुरक्षा स्थलों और एक महिला शिक्षाविद् की जासूसी में शामिल थे।

इजराइली पुलिस ने बताया कि राफेल और लाला गोलिएव ईरानी सेल की ओर देश में जासूसी कर रहे थे। इस जोड़े को ईरानी अधिकारियों की ओर से काम करने वाले अजरबैजानी नागरिक एल्शान अगायेव ने भर्ती किया था। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि भर्ती करने वाला अजरबैजानी नागरिक इजराइल में रहता है या नहीं।

---विज्ञापन---

पुलिस ने बताया कि दंपत्ति जोड़ा इजराइल की मोसाद एजेंसी के मुख्यालय समेत संवेदनशील जगहों की निगरानी करने तथा तेल अवीव में राष्ट्रीय सुरक्षा संस्थान के लिए काम करने वाले एक शिक्षाविद के बारे जरूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः कौन थी गुरसिमरन कौर? 3 साल पहले जालंधर से गई थी कनाडा, बेकरी के ओवन में धधकती मिली बॉडी

---विज्ञापन---

एक सप्ताह पहले 7 नागरिक हुए थे अरेस्ट

इससे पहले इजराइली पुलिस ने 7 नागरिकों को अरेस्ट किया था। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार ये सभी लोग पिछले 2 साल से इजराइल के लिए जासूसी कर रहे थे। पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि जासूसी करने वाले सभी नागरिकों को मौत की सजा भी हो सकती है। ये सभी लोग हाइफा या उत्तरी इजराइल के रहने वाले हैं। इनमें से एक सैनिक भी था, जो कुछ साल पहले सेना छोड़कर भाग गया था। इसके अलावा आरोपियों में 16-17 साल के 2 नाबालिग भी हैं, हालांकि इनकी पहचान अभी उजागर नहीं की गई है।

ये भी पढ़ेंः ‘नेतन्याहू के बेडरूम तक पहुंच सकते हैं हमारे ड्रोन…’, हिजबुल्लाह की इजराइल को धमकी, जंग रोकने को दिया ये ऑफर

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 31, 2024 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें