Watch video: अलग-अलग तरह के पिज्जा आपने जरूर खाए या उनके नाम सुने होंगे। इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसे पिज्जा की वीडियो वायरल हो रही है जिसे लोग जमकर पसंद कर रहे हैं। नेटिजन्स इस वीडियो को देख असमंजस में पड़ गए हैं कि उन्होंने सोचा नहीं था कि पिज्जा को इस तरह भी बनाया जा सकता है।
किशमिश ने बढ़ाया स्वाद
वीडियो में इसका नाम ड्राई फ्रूट पिज्जा बताया गया है। उस पर ऊपर से खूबसारा किशमिश और cheese डाला गया है। यह वीडियो, गुजरात के अहमदाबाद का बताया जा रहा है। वीडियो में दुकान में एक युवक पिज्जा बना रहा है। पहले उसे पिज्जा बेस पर सॉस लगाई फिर ड्राई फ्रूट पिज्जा बनाया।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
लोगों ने लाइक किया
वीडियो को नेटिजन्स जमकर शेयर कर रहें हैं। बड़ा संख्या में लोग इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। कमेंट में किसी ने पिज्जा को इटली तक पहुंचाने की बात कही तो कोई इसकी तारीफ कर रहा है। कुछ लोगों को यह पिज्जा पसंद नहीं आया। बताया जा रहा है कि वीडियो वायरल होने पर ड्राई फ्रूट पिज्जा खाने वाले दुकान पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
40 हजार लाइक
अब तक इस वीडियो को 40 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है। वीडियो में पहले बनाने वाले ने खूब सारे ड्राई फ्रूट डाले फिर उसे बड़े से ओवन में रखा। फिर जब वह ओवर में पूरी तरह बेक हो गया तो दोबारा उसके ऊपर किशमिश डाली।
यहां से शुरू हुआ पिज्जा
जानकारी के अनुसार पिज्जा का इतिहास काफी पुराना है। बताया जाता है कि यह सबसे पहले यूनान में बनाया गया था। वहां से शुरू होकर यह पूरे देश में फैल गया। पिज्जा को अलग-अलग देश में कई तरह से बनाया जाता है। इसके टॉपिंग्स में मीट, चीज़, प्याज, लहसुन और कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल होता है।