Mumbai Local Train: ट्रेन आम जीवन का हिस्सा है, हाल ही में लोकल ट्रेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे लोग अपनी जान को खतरे में डालकर भारी भीड़ के साथ ट्रेन में सफर कर रहे हैं। यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन के डिब्बों में हो रही लापरवाही को दिखा रहा है। जो कि बेहद खतरनाक है।
भारी भीड़ के बावजूद, पुरुषों और महिलाओं ने दिखाया है कि वे अपनी जान को खतरे में डालकर ट्रेन में कैसे सफर कर रहे हैं। वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि लोग कैसे फुटबोर्ड पर खड़े होकर, गेट के किनारे पर चिपककर, दरवाजे के बगल में बंद होकर, और दो डिब्बों के बीच में खड़े हैं।
Travelling in Mumbai Local Trains is not for Beginners pic.twitter.com/NXfxuGYsQy
— Rosy (@rose_k01) December 19, 2023
---विज्ञापन---
यह भी पढ़े: मार्केटिंग या ठगी का तरीका? 5 रुपये की थाली बता लोगों को बुलाया
लोगों ने जताया आक्रोश
इस वीडियो पर लोगों ने आक्रोश जताया है। लोग रेलवे की व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने अपने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर यात्रियों की सुरक्षा पर जोर दिया। राजनेता और रेलवे अधिकारी यह सब क्यों नही देखते है। अपनी विफलता को उन्हे देखना चाहिए। ऐसे सफर करने से लोगों की मौत तक हो जाती है, लोग घायल हो जाते है। भारतीय रेलवे को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।
I have always wondered, and very very seriously, how do politicians and railway officials feel when they see their own failure running every 3 minutes at 60 KMPH. Kiling 12-15 people every single day and injuring around 40-50 people.
Do they feel anything? https://t.co/NMr6JC0kuV
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) December 20, 2023
यह भी पढ़े: Viral Video: पानी के ऊपर तैर गई कार, यूजर्स वीडियो देख हैरान
ऐसे सफर करना बेहद खतरनाक
यूजर ने वीडियो पर कमेंट कर कहा जो लोग ट्रेन में बहुत सफर करते हैं उनके लिए ऐसे सफर करना बेहद खतरनाक है। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर ट्रेन में सफर करने वाले लोगों को आगाह किया कि ऐसे सफर करना बिल्कुल भी सही नही है एक चूक से बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। लोगों को भी सोचने की जरूरत है ये लोग खुद अपनी जान की परवाह नही करते हैं।