---विज्ञापन---

वायरल वीडियो

Watch: रेलवे प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों से धड़ाम गिरी लड़की, सच्चाई सामने आते ही गुस्साए लोग

सोशल मीडिया पर एक लड़की का प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों से गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देख पहले तो हर कोई डर गया फिर सच जानकर वो गुस्से में लाल-पीले भी हो गए और जमकर लताड़ लगाई।

Author Edited By : Hema Sharma Updated: Mar 22, 2025 11:57
platform se girti hui ladki ka video hua viral
platform se girti hui ladki ka video hua viral

इन दिनों युवाओं में रील बनाने का इतना ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है कि वो इसके चक्कर में कुछ भी हरकत कर बैठते हैं। कभी चलती ट्रेन में जान जोखिम में डाल रील बनाते हैं तो कभी नदी किनारे रील बनाने के चक्कर में अजीब हरकतें कर बैठते हैं। ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की प्लेटफॉर्म की सीढ़ियों से गिरती नजर आ रही है। उसे गिरते देख वहां बैठे लोग डर जाते हैं। हालांकि वीडियो के पीछे का सच कुछ और ही है, जिसे जान आप भी अपना माथा पीट लेंगे।

सीढ़ियों से गिरी लड़की

सोशल मीडिया पर वैसे तो कई सारे अजीब से वीडियो वायरल होते रहते हैं। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सीढ़ियों से गिरती नजर आ रही है। उसे गिरते देख वहां बैठे सभी लोग पहले तो डर जाते हैं। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि ये क्या हो गया है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मुस्कान के प्रेमी साहिल का सामने आया सच, पिता और भाई इस काम के लिए भेजते थे पैसे

हालत देख हर कोई डर गया

व्हाइट शर्ट और ब्लैक पेंट पहले वो लड़की अचानक से गिर पड़ती है। बिखरे बाल, एक के बाद एक सीढ़ी से गिरती हुई लड़की। जिसे देख आसपास बैठे लोग भी डर गए। सभी यही समझ रहे थे कि उसे या तो चक्कर आ गए हैं या पैर फिसल गया है जो वो गिर गई है। जैसे ही वो सीढ़ी से नीचे गिरी तो लगा कि बेहोश हो गई है। एक महिला उसे उठाने के लिए और उसकी मदद के लिए आगे आई तो नजारा देख हैरान रह गई।

---विज्ञापन---

सच जान लोगों को आया गुस्सा

जैसे ही एक महिला उस लड़की की मदद के लिए आगे आई तो अचानक से वो उठ गई और हंसने लगी। सभी को जब पता चला कि वो ये सब रील बनाने के लिए कर रही थी तो कुछ लोगों को तो इतना गुस्सा आया कि उन्होंने कमेंट बॉक्स में उसे खूब लताड़ा। एक ने लिखा- शर्म भी नहीं आती है क्या ऐसे लोगों को। दूसरे ने लिखा- अब पता नहीं चलता किसको मदद की जरूरत है किसको नहीं। तीसरे ने लिखा- क्या ही बोला जाए ऐसे बेहूदी हरकतों पर। किसी ने लिखा- हे प्रभु क्या जमाना आ गया। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए हैं।

यह भी पढ़ें: सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो बड़े खुलासे, मुस्कान और साहिल की करतूतें उजागर

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Mar 22, 2025 11:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें