Yashasvi Jaiswal celebration: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी 2 टेस्ट मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों का बोलबाला रहा. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल शतक बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा साई सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. जायसवाल ने 145 गेंदों में शतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने फ्लाइंग किस की और दिल भी दिखाया. ये इशारा उन्होंने भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए किया, जो अब वायरल हो रहा है. जायसवाल, पहले दिन का खेल खत्म होने तक 253 गेंदों में 173 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 22 चौके भी अपने नाम किए. दूसरे दिन वह दोहरा शतक अपने नाम करना चाहेंगे. उनकी शतकीय पारी से भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारत ने पहले दिन 90 ओवर का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. जायसवाल के अलावा साई सुदर्शन ने भी 165 गेंदों में 87 रन बनाए थे. अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
Friday, 10 October, 2025
---विज्ञापन---
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने शतक बनाकर किसे दी फ्लाइंग किस? सेलिब्रेशन हुआ वायरल
Yashasvi Jaiswal celebration: यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतकीय पारी खेली. वह पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद हैं. शतक बनाने के बाद जायसवाल ने शानदार सेलिब्रेशन भी किया. उन्होंने फ्लाइंग किस दी और बाद में दिल भी दिखाया. ये इशारा जायसवाल ने किसकी तरफ किया था. आइए जानते हैं.
---विज्ञापन---
First published on: Oct 10, 2025 06:41 PM
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.
संबंधित खबरें