Asia Cup 2025: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर एक समय तीनों फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आते थे। जिसके कारण ही उन्हें भविष्य का स्टार कहा जा रहा था। हालांकि फिलहाल अय्यर सिर्फ वनडे टीम का ही हिस्सा हैं। अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी श्रेयस को टेस्ट और टी20 टीम में मौका नहीं मिल रहा है। एशिया कप 2025 की टीम के ऐलान के बाद ये सवाल और तेज हो गया है। इस सवाल का जवाब अब मिल चुका है कि क्यों अय्यर टी20 टीम में कमबैक नहीं कर पाए?
क्यों नहीं हो रही है श्रेयस अय्यर की वापसी?
टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी रनों की बारिश की। टीम इंडिया के लिए अय्यर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी की। उसके बाद आईपीएल में भी रनों का अंबार लगा दिया। जिसके बाद भी उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पा रहा है। न्यूज 24 की रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर और श्रेयस अय्यर के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: क्या गौतम गंभीर ने खत्म कर दिया इन 5 खिलाड़ियों का करियर? अच्छे प्रदर्शन के बाद भी नहीं मिल रहा मौका