Wasim Khan PAK vs UAE: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में पाकिस्तान ने कदम रख दिया है. यूएई के खिलाफ टीम का प्रदर्शन जोरदार रहा और पड़ोसी मुल्क ने 41 रनों से मैदान मारा. हालांकि, मैच के आगाज से पहले हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. पाकिस्तान की टीम यूएई के खिलाफ खेलने के लिए तैयार नहीं थी. यूएई टीम स्टेडियम पहुंच चुकी, जबकि पाकिस्तान के प्लेयर्स होटल से बाहर तक नहीं निकले थे. पीसीबी और आईसीसी की बीच लंबी बातचीत चली, जिसके बाद पाकिस्तान ने मैच खेलने के लिए हामी भरी.
ये भी पढ़ें: PAK vs UAE: इस वजह से घुटनों पर आया PCB, अगर Asia Cup 2025 का बॉयकॉट करता तो होता इतने करोड़ का नुकसान
इस पूरे वाक्या के दौरान आईसीसी में अहम पद पर कार्यरत वसीम खान का रोल सबसे अहम रहा. यूएई के खिलाफ पीसीबी को खेलने के लिए मनाने में वसीम का बड़ा रोल रहा. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने पीसीबी और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के बीच बातचीत कराई. वसीम की सूझबूझ के चलते पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच एक घंटे की देरी से ही सही, लेकिन खेला जरूर गया. सुपर 4 राउंड में अब पाकिस्तान की भिड़ंत टीम इंडिया के साथ रविवार को होनी है. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.