---विज्ञापन---

15 छक्के, 267 का स्ट्राइक रेट…, कौन है Bhanu Pania, जिन्होंने तूफानी शतक से मचा डाला कोहराम

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ खेले गए मैचों में रिकॉर्ड्स की बौछार कर दी। टीम के बल्लेबाज भानु पनिया ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 51 गेंदों पर 134 रन की नाबाद पारी खेली।

Edited By : Shubham Mishra | Updated: Dec 5, 2024 19:11
Share :
Bhanu Pania

Who is Bhanu Pania: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सिक्किम के खिलाफ बड़ौदा ने टी-20 क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर डाला। 20 ओवर में बड़ौदा के बल्लेबाजों ने ऐसा कोहराम मचाया कि हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई। 120 गेंदों में बड़ौदा के बल्लेबाजों ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 349 रन लगाए, जो इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर है। टीम की ओर से सबसे ज्यादा तबाही भानु पनिया ने मचाई। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सिर्फ 51 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन की तूफानी पारी खेली।

भानु ने 262 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 5 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के जमाए। यानी बड़ौदा के बल्लेबाज ने 110 रन सिर्फ चौके-छक्कों की मदद से बटोरे। तूफानी शतक से तहलका मचाने वाले भानु का जन्म राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। भानु ने साल 2021 में बड़ौदा की ओर से लिस्ट-ए और टी-20 में डेब्यू किया था। उनके बल्ले से यह टी-20 में पहला शतक निकला है। इससे पहले भानु का इस फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 55 रन था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Shubham Mishra

First published on: Dec 05, 2024 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें