पिछले साल बहुत लंबे इंतजार के बाद भारत सरकार द्वारा बनाए गए कानून लागू किए गए जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी हुए. जो भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम थे. इसको लेकर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने क्या कुछ बताया, आज उसी पर चर्चा.
न्यूज 24 की कंसल्टिंग एडिटर डॉ मीना शर्मा से बातचीत में राजस्थान के डीजीपी राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि ‘यह जो कानून है जो भारतीय संसद ने बनाए और भारतीय जनता के लिए बनाए, इसके बनने के बाद जनता तक उसको पहुंचाना और उससे पहले सभी जो क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की जो प्रणाली है उससे जुड़े हुए सभी जो हितधारक हैं उन तक पहुंचाना एक बहुत बड़ी चुनौती थी. जिस पर माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी के निर्देशन में गृह मंत्रालय द्वारा बहुत समय पहले से ही कार्य शुरू किया गया था और उसी का यह परिणाम है कि जब यह 1 जुलाई 2024 से लागू हुए तो कहीं भी पूरे राष्ट्र में किसी भी थाने में से ऐसी कोई सूचना नहीं आई कि कानून बदलने के साथ किसी को कोई तकलीफ हुई हो, कहीं पर कोई सिस्टम अटका हो, कहीं पर मुकदमा दर्ज करने में दिक्कत आई हो. तो वह सारी जो तैयारी थी गृह मंत्रालय की उसका ही यह नतीजा था कि इन कानूनों को बहुत ही आसानी से सरलता से लागू किया जा सका.









