Bihar Election 2025: बिहार में गुरुवार को 18 जिलों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर सीट भी इनमें शामिल है जहां से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां एक मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि उसके वोटिंग सेंटर पर पहुंचने से पहले ही उसके नाम का वोट डाल दिया गया है. बता दे कि बिहार में वोट चोरी एक बड़ा मुद्दा रहा है. अब मतदान के दिन ऐसी खबर आना गंभीर बात है. पीड़ित मतदाताओं ने बताया कि उन्हें वोट डालने भी नहीं दिया गया है और अंदर भी नहीं जाने दिया गया है. एक पीड़ित ने बताया कि हमें बोला गया है कि ‘तुम्हारा वोट डल गया है, हमारे हाथों में निशान भी नहीं है और पुलिस वाले बोले कि आपका वोट गिर गया है’.
हालांकि, बिहार में अधिकांश सीटों पर पारदर्शिता के साथ वोटिंग हो रही है. कुछ सीटों पर थोड़ी दिक्कतें देखी जा रही है. अल्पसंख्यक या मुसलिम बहूल इलाकों से वोटिंग को लेकर कुछ आरोप लगाए गए हैं. पूरी रिपोर्ट देखें न्यूज 24 के वीडियो में…
ये भी पढ़ें-बिहार के 3 जिलों में मतदान का बहिष्कार, 10 में EVM खराब, दिव्यांगों को नहीं मिली सुविधा, 5 पॉइंट में अपडेट









