Kohli-Rohit ICC Rankings: बुधवार को आई आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग ने हर किसी को चौंका दिया। बल्लेबाजों की रैंकिंग से आईसीसी ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का नाम ही गायब कर दिया। पिछले हफ्ते जब रैंकिंग आई थी, तो रोहित शर्मा नंबर 2 पर थे, जबकि किंग कोहली नंबर चार पर थे। मगर नई रैंकिंग में टीम इंडिया के दोनों दिग्गज बैटर्स का नाम टॉप 100 में भी नहीं दिखाई दिया।
दरअसल, आईसीसी की तरफ से यह भारी चूक हुई और वह कोहली-रोहित का नाम ताजा वनडे रैंकिंग में शामिल करना ही भूल गए। हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने जल्द ही अपनी इस गलती को सुधारा और रोहित और कोहली का नाम लिस्ट में शुमार किया।
बता दें कि यह दोनों बल्लेबाज टेस्ट और टी-20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। रोहित और विराट अब सिर्फ वनडे में ही खेलते हुए दिखाई देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में यह दोनों मैदान पर फिर से नजर आएंगे। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।