---विज्ञापन---

Video: दिलचस्प हुई चैंपियंस ट्रॉफी में नंबर 4 की जंग, श्रेयस अय्यर के बाद इस खिलाड़ी ने शतक ठोककर पेश किया दावा

Vijay Hazare Trophy 2024: कर्नाटक ने बड़ौदा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे। बड़ौदा की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई।

| Updated: Jan 11, 2025 22:35
Share :

Vijay Hazare Trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच में कर्नाटक ने बड़ौदा को पांच रन से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद कर्नाटक ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मैच में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक बनाया है। उन्होंने लिस्ट ए अपना 9वां शतक बनाया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 8 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाए थे। जवाब में बड़ौदा की टीम सिर्फ 276 रन ही बना सकी।

इस शतक के साथ ही उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना दावा पेश कर दिया है। टीम इंडिया को आने वाले समय में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम को हिस्सा लेना हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट देवदत्त पडिक्कल को टीम में बैकअप खिलाड़ी के रूप में शामिल कर सकती है। देवदत्त पडिक्कल टीम में सलामी बल्लेबाज की भी भूमिका को अदा कर सकते हैं। इसके अलावा वो मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो:

---विज्ञापन---

First published on: Jan 11, 2025 04:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें