PAK vs WI: पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 127 रनों से हरा दिया है। इस मुकाबले में स्पिनर्स का दबदबा देखें को मिला। इस मैच में 20 विकेट स्पिनर्स ने ही लिए। वहीं, पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने विंडीज टीम की दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल करने के साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
उन्होंने अपने 11वें टेस्ट मैच में ही 50 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ वो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पाकिस्तानी टीम के संयुक्त रूप से सबसे तेज तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम पाकिस्तानी टीम के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह का है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 विकेट सिर्फ 9 मुकाबलों में ही पूरे कर लिए थे। साजिद के अलावा पाकिस्तान के लिए 11 टेस्ट मैच में खान मोहम्मद, अब्दुर रहमान और सईद अजमल ने भी 11 टेस्ट मैचों में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए थे। अधिक जानकारी के लिए देखें वीडियो: