Iran-Israel war: हमास की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इजरायली सैनिकों का दक्षिण गाजा में नुकसान हुआ है। लंदन में फिलिस्तीन के समर्थन में सबसे बड़ा विरोध हुआ है। कहा जा रहा है कि लंदन में दुनिया का स सबसे प्रदर्शन किया जा रहा है।
इजरायल का जो बार्डर सीरिया से लगता है, वहां बताया जा रहा है कि इजरायल में ड्रूज समुदाय के लोग भागकर सीरिया जा रहे हैं। उनका कहना है कि लड़ाके सीरिया में ड्रूज समुदाय पर हमला कर रहे हैं। सभी बिना सरकार के मर्जी के बार्डर पार करके चले गए। इजरायल वालों का गुस्सा अरब के लोगों पर गुस्सा फूट रहा है। इजरायल में यूएम एमबेंसी के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं ईरान हूथी, हिज्जाबुला और हमास को मजबूत कर रहा है। अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो।