Transit Saturn Benefits These Zodiac Signs In 2026: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को एक प्रभावशाली ग्रह माना गया है, जिसकी शुभ दृष्टि से मुश्किल से मुश्किल संकट को टाला जा सकता है. दरअसल, शनि देव कर्म के दाता हैं, जो व्यक्ति को उसके अच्छे कर्मों के साथ-साथ बुरे कर्मों व गलतियों का भी फल देते हैं. प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताते हैं कि साल 2026 में एक या दो नहीं, कुल 5 राशियों को शनि की चाल से लाभ होगा. खासकर, वृषभ राशि, कर्क राशि, कन्या राशि, तुला राशि और मकर राशि के जातकों को साल 2026 में शनि गोचर से लाभ होगा.
इन पांचों राशियों के जातकों से शनि देव कड़ी मेहनत तो करवाएंगे, लेकिन अंत में फल भी जरूर देंगे. इसके अलावा रिश्तों में प्यार और सेहत में सुधार भी इन लोगों को सालभर देखने को मिलेगा. वहीं, जो जातक अविवाहित हैं, उनकी शादी होने के भी योग हैं.
यदि आपकी भी वृषभ राशि, कर्क राशि, कन्या राशि, तुला राशि या मकर राशि है और आप अपने 2026 के राशिफल के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.









