Online payment: अब आपको ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए फोन, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. अब आप केवल अपने अंगूठे से भी किसी को पैमेंट कर सकेंगे. भारत में डिजिडल पेमेंट को आसान बनाने के लिए एक नई तकनीक सामने आई है. जिसमें ना तो आपको कैश रखने की जरूरत पड़ेगी, ना ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड और नही मोबाइल वॉलेट, इस डिवाइस के आने के बाद आप केवल अपने अंगूठे के निशान से ही पेमेंट कर सकेंगे. इसके लिए भारतीय स्टार्टप कंपनी Proxy द्वारा बनाए जा रहे अनोखे डिवाईस का नाम Thumb Pay रखा है.
क्या है Thumb Pay
जानकारी के अनुसार, Thumb Pay को आधार कार्ड यानि आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम और यूपीआई से जोड़ा गया है. यह डिवाइस Biometric Authentication की मदद से पेमेंट करने की सुविधा देता है. इसके बाद आपको किसी दुकान, पेंट्रोल पंप या अन्य किसी जगह पर पेमेंट करने के लिए सिर्फ इस Thumb Pay डिवाइस पर बने अंगूठे के निशान पर अपना अंगूठा लगाना होगा. जिसके तुरंत बाद पेमेंट हो जाएगी. आपके इस डिवाइस पर अंगूठा लगाते ही, डिवाइस पहचान को आधार से कन्फर्म करेगा. पहचान होने के बाद यूपीआई के माध्यम से बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे. इस डिवाइस के उपयोग करने के लिए ना तो आपकों मोबाइल की आवश्यकता होगी और नही QR code की. इस डिवाइस से पेमेंट करना काफी सुरक्षित होगा और पेमेंट होने पर स्पीकर से तुरंत जानकारी भी मिलेगी.