IND vs PAK Hong Kong Sixes: टीम इंडिया ने हांगकांग की धरती पर भी पाकिस्तान को चारों खाने चित कर डाला है. हांगकांग सिक्सेस 2025 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मैच में 2 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने छह ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 86 रन लगाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने 3 ओवर में 41 रन बनाए थे, लेकिन तभी बारिश ने खलल डाल दिया, जिसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारतीय टीम को विजेता घोषित कर दिया गया.
बल्लेबाजी में टीम इंडिया की ओर से रॉबिन उथप्पा ने शानदार बैटिंग करते हुए 11 गेंदों में 28 रनों की दमदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस इनिंग के दौरान 2 चौके और तीन सिक्स जमाए. वहीं, भरत चिपली ने 13 गेंदों में 24 रनों की धांसू इनिंग खेली. अंतिम ओवरों में दिनेश कार्तिक ने सिर्फ 6 गेंदों में 17 रन जड़ते हुए टीम को 86 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. अधिक जानकारी के लिए देखिए वीडियो.









