Tejashwi Yadav Reaction: दिल्ली की कोर्ट ने IRCTC घोटाले में तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप तय किए हैं. कोर्ट से बाहर आने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की और कहा कि तूफानों से लड़ने का मजा ही कुछ और है. जब तक मेरी उम्र रहेगी, तब तक BJP का विरोध करूंगा. जिसने रेलवे को फायदे में पहुंचाया, उन पर ही आरोप लगाकर कानूनी पचड़े में फंसा दिया. जिसने बजट में रेल किराया नहीं बढ़ने दिया, उसके खिलाफ साजिश रची गई है.
बता दें कि IRCTC घोटाले में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और लालू यादव के खिलाफ धारा 420 और आपराधिक साजिश रचने की धारा 120बी के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. वहीं जमीन के बदले नौकरी से जुड़े CBI के मामले में लालू यादव, तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करने पर राऊज एवेन्यू कोर्ट मे फैसला टल गया है. अब 10 नवंबर को आरोप तय करने पर फैसला आ सकता है. आइए जानते हैं कि तेजस्वी यादव क्या कह रहे हैं?